देश के वरिष्ठ पत्रकारिता विभाग के शिक्षक डॉ प्रोफेसर संजय द्विवेदी का भारतीय जनसंचार संस्थान में 3 साल का कार्यकाल 12 जुलाई को पूरा हो गया। इसके बाद उन्होंने दोबारा माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल में अध्यापक के रूप में अपनी सेवाएं ग्रहण कर ली है। दिल्ली से भोपाल पहुंचने पर विश्वविद्यालय के नए परिषद में उनका स्वागत किया गया। संजय द्विवेदी इस दौरान बेहद खुश नजर आए। उन्होंने सभी के सहयोग और स्नेह के लिए आभार जताया। साथ ही साथ उम्मीद की कि उन्हें यह हमेशा मिलता रहेगा। इसे भी पढ़ें: विदाई समारोह में बोले प्रो संजय द्विवेदी, IIMC के विद्यार्थियों के बिना अधूरी है भारतीय पत्रकारिता संजय द्विवेदी ने क्या कहासंजय द्विवेदी ने लिखा कि देश के प्रतिष्ठित मीडिया शिक्षण संस्थान भारतीय जन संचार संस्थान, नई दिल्ली के महानिदेशक के रूप में मेरा तीन वर्ष का कार्यकाल दिनांक 12 जुलाई, 2023 को पूरा हुआ। आज मैंने पुन: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल में पत्रकारिता एवं जनसंचार के प्राध्यापक के रूप में अपनी सेवाएं ग्रहण कर ली हैं। उम्मीद है आप सभी का सहयोग, स्नेह और आशीर्वाद मुझे यूं ही लगातार मिलता रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय, भोपाल के जनसंचार विभाग में आज तीन साल बाद लौटा हूं। विभाग की अध्यक्ष डा.आरती सारंग और सभी साथी अध्यापकों, कर्मचारियों से सुखद भेंट हुई। आप सबकी शुभेच्छाओं के लिए ह्रदय से आभार। इसे भी पढ़ें: IIMC में ‘कैंपेन प्लानिंग प्रजेंटेशन’ का आयोजन, प्रो. द्विवेदी बोले- क्रिएटिव सोच से आते हैं बेहतर आइडियाहुआ था विदाई समारोह भारतीय जन संचार संस्थान (आईआईएमसी) में मंगलवार को महानिदेशक प्रो. (डॉ.) संजय द्विवेदी का विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रो. द्विवेदी ने कहा कि आईआईएमसी के शिक्षक और विद्यार्थी मिलकर पत्रकारिता की नई इबारत लिख सकते हैं। भारतीय पत्रकारिता का इतिहास आईआईएमसी के विद्यार्थियों के बिना अधूरा है। अपनी प्रतिभा से भारतीय जन संचार संस्थान के विद्यार्थियों ने पूरे विश्व में संस्थान का नाम रोशन किया है। भारतीय जन संचार संस्थान (आईआईएमसी), नई दिल्ली को देश का सर्वश्रेष्ठ मीडिया संस्थान बनाए रखने की दृष्टि से महानिदेशक प्रो. संजय द्विवेदी का कार्यकाल याद रखा जाएगा। वे तीन वर्ष से संस्थान के महानिदेशक हैं।