गुजराती उद्यम और गौरव का जश्न मनाने के लिए TV9 नेटवर्क और एसोसिएशन ऑफ इंडियन अमेरिकन्स इन नॉर्थ अमेरिका (AIANA), गुजरात के अहमदाबाद में तीन दिवसीय ‘प्रवासी गुजराती पर्व- 2022’ का आगाज करने जा रहा है. तीन दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में भारत के साथ 20 से ज्यादा देशों की हस्तियां हिस्सा लेंगी. इस कार्यक्रम में भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंड रविंद्र जडेजा भी हिस्सा लेंगे. गुजरात कैसे भारत की ‘मेडल फैक्ट्री’ बन सकता है? इस पर रविंद्र जडेजा अपनी बात रखेंगे.
भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंड रविंद्र जडेजा 15 अक्टूबर को कार्यक्रम के पहले दिन ही ‘प्रवासी गुजराती पर्व 2022’ में हिस्सा लेंगे. आप उन्हें कार्यक्र के तीसरे सेशन में शाम 5 बजे सुनेंगे. इस कार्यक्रम में जडेजा के अलावा भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और पूर्व केन्याई क्रिकेटर और पूर्व एकदिवसीय कप्तान आसिफ युसूफ करीम भी हिस्सा लेंगे.
बता दें कि ‘प्रवासी गुजराती पर्व’ शनिवार 15 अक्टूबर से अहमदाबाद में शुरू होगा. यह कार्यक्रम 17 अक्टूबर तक चलेगा. जानिए इस कार्यक्रम से जुड़ी पूरी जानकारी. इस कार्यक्रम की पूरी जानकारी लेने और रजिस्ट्रेशन कराने के लिए यहां क्लिक करें.
‘प्रवासी गुजराती पर्व’ के चार उद्देश्य
‘प्रवासी गुजराती पर्व’ में 20 से ज्यादा देशों और भारत के 18 राज्यों के करीब 2,500 गुजराती शामिल होंगे. चार उद्देश्यों को लेकर ये ‘प्रवासी गुजराती पर्व’ मनाया जा रहा है. पहला- कनेक्ट, दूसरा- कम्युनिकेशन, तीसरा- कंट्रीब्यूट, चौथा- सेलिब्रेट.
कनेक्ट- ‘प्रवासी गुजराती पर्व’ में कनेक्ट का उद्देश्य यह है कि व्यापार में सबसे अच्छे और प्रतिभाशाली लोगों के जुड़ने के लिए यह एक बेहतरीन नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म है.
कम्युनिकेशन- एक छत के नीचे विभिन्न समुदायों और संगठनों के प्रभावशाली लोग, जो इस ‘प्रवासी गुजराती पर्व’ के माध्यम से आपस में संवाद करेंगे. साथ ही एक-दूसरे के सुझावों पर अमल करेंगे.
कंट्रीब्यूट- गुजरात को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए अपने-अपने आइडिया बताएंगे, जिससे गुजरात विकास के पथ पर और आगे बढ़े.
सेलिब्रेट- विभिन्न माध्यमों से गुजरात की कला और संस्कृति का जश्न मनाएंगे.
कार्यक्रम में कौन-कौन होंगे शामिल?
बिजनेस टाइकून
वैज्ञानिक और इनोवेटर्स
राजनीति से जुड़े दिग्गज
यंग अचीवर्स
नीति निर्माता
खेल सितारे
राजनयिक
कला और संस्कृति के राजदूत
आला अधिकारी
सिनेमा से प्रतीक
आध्यात्मिक नेता
महिला नेता