महाराष्ट्र में राजनीतिक भूचाल मचा हुआ है। जबसे अजित पवार ने अपने चाचा शरद पवार से बगावत की है, तब से लगातार कयासों का दौर जारी है। इन सबके बीच एनसीपी दफ्तर से पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल की तस्वीरों को हटा दिया गया है। पार्टी की ओर से साफ तौर पर कहा गया है कि आप ऐसे लोगों की पार्टी में जरूरत नहीं है। एनसीपी छात्र संघ की अध्यक्ष सोनिया दुहान ने कहा कि हमने प्रफुल्ल पटेल सहित तमाम नेताओं के फोटो हटा दिए हैं जिन्होंने पार्टी से बगावत की है। अब यह एनसीपी परिवार के हिस्सा नहीं है। इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र के बाद UP में भी होगी बड़ी हेरफेर! राजभर का दावा- सपा के कई विधायक औक सांसद पाला बदलने को तैयारशरद पवार के करीबी सहयोगी शरद पवार के करीबी सहयोगी माने जाने वाले पटेल को पिछले महीने पार्टी के 24वें स्थापना दिवस पर सुप्रिया सुले के साथ राकांपा के कार्यकारी अध्यक्ष के पद पर पदोन्नत किया गया था। तटकरे, जिनकी बेटी अदिति ने रविवार को मंत्री पद की शपथ ली, उन्हें राकांपा का राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया गया था। पटेल ने पवार पर कोई टिप्पणी नहीं की। पटेल ने कहा कि वह 1991 से लोकसभा या राज्यसभा के सदस्य रहे हैं और पार्टी ने उन्हें जो भी दिया है, उसके लिए वह हमेशा आभारी हैं। अजित पवार के साथ प्रफुल्ल पटेल भी रविवार के शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रहें। इसे भी पढ़ें: Bihar में भी होगा महाराष्ट्र वाला खेला! नीतीश के पलटी मारने के कयास शुरू, भाजपा बोली- JDU में विद्रोह की स्थितिमहाराष्ट्र में बड़ा नाटकीय घटनाक्रममहाराष्ट्र की राजनीति में एक बड़े नाटकीय घटनाक्रम के तहत रविवार को राकांपा नेता अजित पवार पार्टी में विभाजन की स्थिति पैदा करते हुए राज्य सरकार में उपमुख्यमंत्री बन गये। इस कदम ने उनके चाचा शरद पवार को चौंका दिया है जिन्होंने 24 साल पहले पार्टी की स्थापना की थी। दक्षिण मुंबई के राजभवन में आयोजित समारोह में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के आठ नेताओं ने भी मंत्री पद की शपथ ली।