Pradyut Debbarma 10 मई को दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात करेंगे

अगरतला। टिपरा मोथा के अध्यक्ष प्रद्युत किशोर माणिक्य देबबर्मा ने कहा कि वह 10 मई को नयी दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे।
देबबर्मा ने संवाददाताओं से कहा कि शाह ने उन्हें मुलाकात के लिए आमंत्रित किया है।
इस बीच गृह मंत्रालय में विशेष सचिव ए के मिश्रा ने मणिपुर के हालात की वजह से अपने त्रिपुरा दौरे को रद्द कर दिया है। केंद्र सरकार ने मिश्रा को त्रिपुरा के मूल निवासियों की समस्याओं के समाधान के लिए बातचीत की अगुवाई करने के वास्तेनियुक्त किया है।
देबबर्मा ने रविवार को कहा, ‘‘मिश्रा ने मुझे बताया कि वह त्रिपुरा नहीं आ रहे क्योंकि वह मणिपुर जा रहे हैं।इसे भी पढ़ें: Nitish Kumar के मुंबई दौरे पर उनसे मुलाकात करूंगा : पवार मणिपुर दौरे के बाद वह दिल्ली लौटेंगे और केंद्र को वहां के हालात की जानकारी देंगे। उसके बाद वह हमारे राज्य में आएंगे।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मिश्रा ने हमारे राज्य में नहीं आने पर अफसोस जताया। वह दो-तीन दिन में मणिपुर आ सकते हैं। वह न केवल मुझसे, बल्कि मुख्यमंत्री माणिक साहा से, आईपीएफटी के नेताओं से और आदिवासी समाजपतियों से भी बातचीत कर सकते हैं।’’
टिपरा मोथा ने फरवरी में हुए राज्य विधानसभा चुनाव में 13 सीटों पर जीत हासिल की थी।