समान नागरिक संहिता : प्रसिद्ध कथावाचक सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा ने किया समर्थन

सीहोर। प्रसिद्ध कथावाचक सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा के कुबेरेश्वर धाम में एक जुलाई से गुरु पूर्णिमा पर तीन दिवसीय गुरु दीक्षा कार्यक्रम आयोजित किया गया। पंडित मिश्रा ने इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में यूनीफॉर्म सिविल कोड यानी समान नागरिक संहिता का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि जब सबके लिए एक-से नियम होंगे, तब ही देश की समृद्धि का रास्ता खुलेगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 जून को भोपाल में भाजपा के कार्यकर्ताओं के एक कार्यक्रम में यूसीसी का मुद्दा उठाया था। उन्होंने कहा कि मुसलमानों को गुमराह किया जा रहा है। एक परिवार के एक सदस्य के लिए एक कानून और दूसरे सदस्य के लिए दूसरा कानून, यह सही नहीं है। इसी तर्ज पर पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि समान नागरिक संहिता को देश में लागू होना चाहिए। एक देश एक कानून होना चाहिए। इस ओर शासन-प्रशासन को ध्यान देना चाहिए। हम सभी सनातन धर्म को मानने वाले हैं। जो भी व्यक्ति जिस भी धर्म का अनुयायी है, वह अपने धर्म को दूसरे धर्म से क्षेष्ठ बताता है। फिर विवाद कर अपनी बात मनवाने का प्रयास करता है। जब हम सभी धर्मों के अनुयायी एक ही जाजम पर, एक ही कालीन पर बैठेंगे तो फिर देश में सुख-समृद्धि आएगी।