पन्ना के गरीब मजदूर को मिला 32.8 कैरेट का जेम क्वालिटी वाला हीरा, करोड़ों में है कीमत

सागर (dailyhindinews.com)। दुनिया में बेशकीमती हीरों के लिए प्रसिद्ध पन्ना जिले में एक गरीब मजदूर को 32.8 कैरेट का हीरा मिला है। यहां के सरकोहा गाँव की उथली हीरा खदान में 32.80 कैरेट वजन का दुर्लभ हीरा बेशकीमती है। जेम क्वालिटी वाले इस हीरे की अनुमानित कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है। हीरा खोजने वाले मजदूर स्वामीदीन पाल ने अपने परिवार के साथ संयुक्त कलेक्ट्रेट स्थित हीरा कार्यालय जाकर हीरे का वजन करवाया और उसे विधिवत हीरा कार्यालय में जमा कराया।

हीरा अधिकारी रवि पटेल ने बताया कि हीरा धारक स्वामीदीन पाल ने हीरा कार्यालय से पट्टा बनवाकर करीब चार माह पूर्व खदान ली थी। स्वामीदीन खेती-किसानी और मजदूरी करके अपना और अपने परिवार का भरण-पोषण करता था, इसके साथ ही हीरे की खदान भी लगाता था। इस खेतिहर मजदूर ने बताया कि वह सरकोहा गाँव में स्थित खुद की जमीन में चार माह पूर्व गर्मियों में हीरा खदान का पट्टा बनवाकर खुदाई शुरू की थी।

उसे विश्वास था कि उसे बड़ा हीरा जरूर मिलेगा और आज दोपहर जब वह हीरा धारित चाल की धुलाई कर रहा था, उसी समय उसे यह हीरा मिला। इतना बड़ा बेशकीमती हीरा मिलने के बाद से स्वामीदीन और उसका परिवार बेहद खुश है। उसका कहना है कि अब तक हमने कठिन जिंदगी जी है, हीरा मिलने के बाद सारे कष्ट व परेशानी दूर हो जाएगी।

हीरा अधिकारी पटेल का कहना है कि जेम क्वालिटी का यह बेहद दुर्लभ हीरा है, जिसकी बाजार में अच्छी डिमांड होती है। इस हीरे को नीलामी में बिक्री के लिए रखा जाएगा। अनुमानित कीमत पूंछे जाने पर बताया कि यह दो से ढाई करोड़ रुपये का होना चाहिए। बीते 5 सालों में पन्ना की उथली हीरा खदानों से प्राप्त हीरों में यह सबसे बड़ा हीरा है, जो आयोजित होने वाली नीलामी में आकर्षण का केंद्र रहेगा।

पन्ना कलेक्टर सुरेश कुमार ने बताया कि ग्राम सरकोहा में गरीब किसान स्वामीदीन पाल को उथली हीरा खदान में 32.80 कैरेट का हीरा प्राप्त हुआ है, जिसे आज पन्ना हीरा कार्यालय में जमा कराया गया है।

विनम्र अनुरोध : कृपया वेबसाइट के संचालन में आर्थिक सहयोग करें

For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्‍यूज़ के लिए डेली हिंदी न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2024