पोल ने कर दिया पोपट
एलन मस्क ने 19 दिसंबर को ट्विटर पर एक पोल करवाया था। इस पोल में उन्होंने लोगों से सवाल किया कि क्या उन्हें ट्विटर के सीईओ पद को छोड़ देना चाहिए। इस पोल पर लोगों ने जमकर रिएक्शन दिए । 58 फीसदी यूजर ने हां में जवाब देते हुए उनके ट्विटर के सीईओ पद छोड़ने का समर्थन किया। जबकि मात्र 42 फीसदी यूजर का कहना था कि वो ट्विटर की जिम्मेदारी संभालते रहे। पोल का नतीजा मस्क के फेवर में नहीं रहा। इस पोल के नतीजे को देखने के बाद अब मस्क ट्विटर के सीईओ पद को छोड़ने का ऐलान कर चुके हैं। हालांकि उन्होंने इस बात से पर्दा नहीं हटाया है कि सीईओ पद की जिम्मेदारी कौन संभालेंगे।
गौरतलब है कि जब से एलन मस्क ने जब से ट्विटर की जिम्मेदारी संभाली है, इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में लगातार बदलाव हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि ब्लू सब्सिक्रिप्शन को लेकर बदलाव किए। उन्होंने कई पत्रकारों और अपने प्रतिद्वंदियों के ट्विटर अकाउंट प्रतिबंधित कर दिए। सीएनबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक एलन मस्क पोल से पहले से ही ट्विटर के लिए नए सीईओ की तलाश कर रहे हैं।