Nuh Violence पर शुरू हुई राजनीति, विपक्ष ने सरकार पर लगाया प्रशासनिक विफलता का आरोप

हरियाणा में नूंह जिले में दो समूहों के बीच हुई झड़पों में छह लोगों की जान चली गई। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने वीएचपी जुलूस पर हमले को एक बड़ी साजिश का हिस्सा बताया। फिलहाल इभी भी वहां तनावपूर्ण स्थिति है। इन सब के बीच पूरे मामले को लेकर राजनीति भी तेज हो गई है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हरियाणा में दंगे हो रहे हैं औक सरकार संज्ञान नहीं ले रही है। नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि नूंह में जो कुछ हुआ वह दिल दहला देने वाला है। धर्म को लेकर लड़ना भारत के लिए अच्छा नहीं है। भारत सबका देश है और यहां हर धर्म को आगे बढ़ने का अधिकार है। कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि जब गुरुग्राम, नूंह, सोहना में ये हिंसक झड़पें हुईं तो सरकार क्या कर रही थी…यह सरकार (हरियाणा सरकार) की दुर्भावना थी। इसे भी पढ़ें: Haryana Nuh Violence: VHP, बजरंग दल की रैलियां रोकें, हरियाणा में झड़प के बाद सुप्रीम कोर्ट में याचिकाविपक्ष का वारहरियाणा के सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि नूंह में जो घटना घटी है वह बड़ी प्रशासनिक विफलता है। अगर सरकार समय पर सतर्कता लेती, पुलिस प्रशासन तैनात किया जाता तो यह घटना टाली जा सतकी थी। उन्होंने कहा कि जो उपमुख्यमंत्री (दुष्यन्त चौटाला) और केंद्रीय MoS मंत्री राव इंद्रजीत सिंह का बयानों में भी प्रशासनिक विफलता की बात है। बसपा प्रमुख मायावती का कहना है कि हरियाणा में दंगों का भड़कना, उसका बिना किसी रोक-टोक के गुरुग्राम के कुछ हिस्सों में फैलना, हिंसा भड़कना और सार्वजनिक संपत्ति और धार्मिक स्थलों को भारी नुकसान पहुंचाना मणिपुर की तरह हरियाणा में भी कानून-व्यवस्था की विफलता को साबित करता है। इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi NewsRoom: Nuh-Sohna-Gurugram में शांति का माहौल, पर तनाव बरकरार, अब तक 116 गिरफ्तारसरकार का पक्षनूंह हिंसा पर हरियाणा के सीएम एमएल खट्टर ने कहा कि नूंह घटना में अभी तक की जानकारी में 6 लोगों की मृत्यु हुई जिसमें से 2 होमगार्ड और 4 आम नागरिक हैं। राज्य पुलिस की 30 कंपनी और केंद्रीय सुरक्षा बल की 20 कंपनी तैनात हैं। केंद्रीय सुरक्षा बल की 20 कंपनी में से हमने 3 पलवल, 2 गुरुग्राम, 1 फरिदाबाद और 14 कंपनी नूंह में तैनात की हैं। अभी तक 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनकी आज रिमांड ली जाएगी। मेरी जनता से अपील है कि वे शांति बनाए रखें और किसी भी तरह की घटना को आगे न बढ़ने दें। नूंह हिंसा पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि नूंह में स्थिति नियंत्रण में है। करीब 41 FIR दर्ज की गई हैं। अब तक 116 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से पत्थर, हथियार और गोलियां मिली हैं, उससे लगता है कि इसके पीछे कोई मास्टरमाइंड है। हम विस्तृत जांच करेंगे और इसमें शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे।