अतीक और अशरफ के हत्यारों को कोर्ट में पेश करेगी पुलिस, रिमांड पर होगा फैसला, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

उत्तर प्रदेश में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के आरोपी तीन शूटर्स की पुलिस कस्टडी रिमांड पर प्रयागराज की कोर्ट में सुनवाई जारी है। इस मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस ने तीनों आरोपियों के लिए 14 दिनों की पुलिस रिमांड की मांग की है। कोर्ट ने मामले से जुड़े वकीलों के अलावा अन्य वकीलों को कोर्ट में एंट्री नहीं मिल रही है।  अतीक के तीनों आरोपी लवलेश, अरुण और सनी कोर्ट में मौजूद है। वहीं तीनों की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के भारी इंतजाम किए हुए है। हत्यारों की कोर्ट में हो रही पेशी को देखते हुए कोर्ट परिसर में भारी सुरक्षा बल मौजूद है। पुलिस ने एहतियात के तौर पर सीजेएम कोर्ट को छावनी में तब्दिल कर दिया है।