पुलिस उपनिरीक्षक पुलिस पचास हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

jaipur, 15 मार्च . भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की झुंझुनूं टीम ने Friday को कार्रवाई करते हुए Police थाना नेहेटी बैरकपुर Police कमिश्नरेट West Bengal के Police उप निरीक्षक स्वपन कुमार राय को परिवादी से पचास हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया है.
एसीबी झुंझुनूं टीम के अतिरिक्त Police अधीक्षक इस्माइल खान ने बताया कि एसीबी झुंझुनूं टीम को परिवादी ने शिकायत दी कि उसके विरूद्ध Police थाना नेहटी में दर्ज बलात्कार के प्रकरण में गिरफ्तार नहीं करने की एवज में Police उप निरीक्षक स्वपन कुमार राय एक लाख रुपये की रिश्वत राशि की मांग कर रहा है. इस पर शिकायत का सत्यापन कर ट्रेप की कार्रवाई करते हुए Police उप निरीक्षक स्वपन कुमार राय को पचास हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया गया है.
सैनी/ईश्वर