अतीक की पत्‍नी शाइस्‍ता आखिर कहां है? तलाश में अशरफ की ससुराल तक पहुंच गई पुलिस

प्रयागराज: प्रयागराज के मरियाडीह में अतीक () की पत्‍नी शाइस्‍ता () की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी है। मरियाडीह इलाके के भरेठा गांव में अतीक के भाई अशरफ की ससुराल है। शाइस्‍ता परवीन पर 50 हजार का इनाम है। उसे अरेस्‍ट करने भारी संख्‍या में पुलिस पहुंची है। शाइस्‍ता उमेश पाल मर्डर में साजिशकर्ता के तौर पर आरोपी है।शाइस्‍ता परवीन न तो अपने बेटे असद के अंतिम संस्‍कार में पहुंची न अतीक अहमद को दफनाए जाते समय। यूपी एटीएस ने शाइस्‍ता परवीन की तलाश में मंगलवार सुबह से ही इलाके में कांबिंग की है। छापों के डर से शाइस्‍ता परवीन के मायके वाले घर छोड़कर भाग गए हैं। उमेश पाल मर्डर के बाद पुलिस ने शाइस्‍ता परवीन से शुरुआती बातचीत की और जाने दिया। लेकिन बाद में ऐसे सबूत हाथ लगे जिनसे पता चला कि उमेश पाल मर्डर में शाइस्‍ता ने हत्‍या की साजिश में अहम रोल निभाया था। इसके बाद से ही पुलिस उसे तलाश रही है। इसी मर्डर में उमेश पाल को शूट करने वाला अतीक का बेटा असद 13 अप्रैल को झांसी में एनकाउंटर में मारा गया था। उसे शनिवार को दफनाया गया था। पुलिस को उम्‍मीद थी अपने बेटे को आखिरी बार देखने शइस्‍ता आएगी लेकिन वह नहीं आई। शनिवार रात को ही अतीक अहमद और अशरफ की हत्‍या हो गई। इसके बाद दोनों को रविवार रात को दफनाया गया। जिस समय दोनों के शव कसारी मसारी कब्रिस्‍तान लाए गए थे उस समय ऐसे इनपुट मिल रहे थे कि शाइस्‍ता पति को अंति‍म विदाई देने के लिए पुलिस के सामने सरेंडर करने वाली है। लेकिन बाद में सारी अटकलें झूठी साबित हुईं।