दिल्ली के प्रशांत विहार में तेज धमाका, पुलिस को PCR कॉल से मिली जानकारी, मौके पर पहुंचे अधिकारी

दिल्ली के प्रशांत विहार में PVR के पास तेज धमाका हुआ है। जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस के पास कॉल कर इसकी सूचना दी गई है। जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम इस मामले की जांच में जुट गई है। Delhi | “A call regarding a blast was received from the Prashant Vihar area at 11.48 AM today. Fire tenders have reached the site,” says Delhi Fire Service.Details awaited.— ANI (@ANI) November 28, 2024

दरअसल, दिल्ली पुलिस को सूचना मिली की दिल्ली के प्रशांत विहार इलाके में तेज ब्लास्ट हुआ है। सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ब्लास्ट के साथ-साथ कॉल करने वाले शख्स के बारे में भी पता कर रही है।