पुलिस, इमरजेंसी सुविधाएं और कैमरे गायब, चल रहा अभी भी काम… दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का हाल जानें

गुरुग्राम: दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे बुधवार से वाहनों के लिए खोल दिया गया। गुरुवार को एनबीटी ने इसके पहले भाग गुड़गांव से दौसा के लालसोट तक का सफर किया। यह जाना कि अभी यहां सुविधाएं कैसी हैं? और सफर कितना आरामदायक है? एनबीटी ने सुबह 9:10 बजे गुड़गांव के राजीव चौक से सफर शुरू किया। 9:25 पर अलीपुर से मुंबई एक्सप्रेसवे पर यात्रा शुरू की। दावों के मुताबिक यह सफर लालसोट तक लगभग सवा दो घंटे में पूरा कर लिया। हालांकि अभी इस एक्सप्रेसवे पर वाहनों की संख्या बहुत कम थी। पूरे सफर के दौरान इक्का-दुक्का वाहन ही नजर आए। सड़क की कारपेटिंग इतनी अच्छी थी कि स्पीड का पता नहीं चल रहा था।लालसोट से लगभग 40 किलोमीटर पहले जहां आगरा-जयपुर रोड से क्रॉस करता है वहां तक तो वाहन दिखाई दिए, लेकिन उससे आगे वाहनों की संख्या न के बराबर थी। गुड़गांव से 240 किलोमीटर का सफर काफी आनंददायक था।प्रमुख शहरों से दूरी पर है एक्सप्रेसवेइस रोड पर हरियाणा के बाद जैसे ही राजस्थान में प्रवेश किया तो दोनों तरफ अरावली की पहाड़ियां दिखाई दीं। सोहना से निकलने के बाद पलवल जाने के लिए केएमपी के एक्सचेंज से पलवल के लिए लगभग 30 किमी दूर, फिरोजपुर झिरका लगभग 20 किमी दूर अप्रोच रोड पर जाना होगा। ऐसे ही जयपुर की इस रोड से दूरी लगभग 65 किलोमीटर, बांदीकुई लगभग 70 किमी दूरी पर है। जहां के लिए अलग सड़क जाती है।सुविधाओं पर अभी चल रहा कामसोहना से लालसोट तक सड़क के दोनों तरफ 6-6 रेस्ट सर्विस हैं। जहां यात्रियों के लिए रेस्ट रूम बने हैं। रेस्टोरेंट हैं और पेट्रोल पंप आदि की सुविधा है। दोनों तरफ 2-2 रेस्ट सर्विस को शुरू कर दिया है। अन्य पर काम चल रहा है। रोड के सेंट्रल वज्र पर अभी बेरीकेटिंग का काम नहीं हुआ है, जबकि दोनों साइड का बेरीकेडिंग का काम पूरा हो चुका है। इस रोड के दोनों तरफ जहां-जहां भी वन क्षेत्र है, वहां सीमेंटेड दीवार खड़ी कर दी है ताकि जानवर इस एक्सप्रेसवे पर नहीं आ सकें।यात्रा के दौरान इमरजेंसी सर्विस का अभाव दिखा।रोड खुलने के 1 दिन बाद रियलिटी चेक पर इमरजेंसी सर्विस का अभाव दिखा। पूरी यात्रा के दौरान कहीं भी पुलिस की मौजूदगी नहीं दिखाई दी। इसके अलावा ऐम्बुलेंस व क्रेन कहीं नजर नहीं आई। सफर के दौरान 2 गाड़ियां ब्रेकडाउन दिखीं।अभी कैमरे ऑपरेशनल नहींइस पूरे एक्सप्रेसवे पर स्पीड लिमिट जांच कैमरे लगाए गए हैं। हालांकि अभी कैमरे काम नहीं कर रहे थे। कई जगह पर कैमरे लगाने का काम अभी चल रहा था।टाइमलाइन9 बजकर 10 मिनट पर राजीव चौक से सफर शुरू हुआ।9 बजकर 25 मिनट पर सोहना से मुंबई एक्सप्रेसवे पर चढ़े।9 बजकर 34 मिनट पर हिलालपुर टोल प्लाजा पर पहुंचे, यहां से 5 किलोमीटर पर पहली रेस्ट सर्विस मिली।9 बजकर 43 मिनट पर नूंह सीमा में प्रवेश किया। यहां रेस्ट रूम में अभी काम चल रहा है।राजीव चौक से 76 किलोमीटर दूरी पहला पेट्रोल पंप नजर आया। इसके 2 किलोमीटर के बाद दूसरा टोल प्लाजा फिरोजपुर झिरका था।10 बजकर 14 मिनट यानि एक घंटे 4 मिनट में सफर 100 किमी पूरा किया। पहला रेस्ट सर्विस 108 किलोमीटर पर चालू मिला। यहां अच्छी-खासी भीड़ दिखाई दी। राजगढ़ से 23 किलोमीटर पहले सर्विस स्टेशन व पेट्रोल पंप चालू दिखा।11 बजकर 5 मिनट पर जयपुर-आगरा हाईवे को क्रॉस किया।11 बजकर 17 मिनट पर लालसोट पहुंच गए।