दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में फायरिंग और मारपीट मामले में पुलिस ने 9 छात्रों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि गुरुवार को दो गुट आपस में भिड़ गए थे. इस दौरान फायरिंग भी की गई थी. इस घटना में एक छात्र जख्मी भी हुआ, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि, दोबारा एक गुट के छात्र अस्पताल पहुंच गए, और फायरिंग कर दी. इस घटना में एक और छात्र जख्मी हुआ. पुलिस अधिकारी ने बताया है कि जिस गुट के छात्रों ने अस्पताल में गोलीबारी की थी, उन्हें चिह्नित कर लिया गया है. पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है.
यह घटना गुरुवार शाम की है. जामिया विश्वविद्यालय की लाइब्रेरी के अंदर छात्रों के दो गुटों के बीच कथित तौर पर एक महिला को लेकर लड़ाई हो गई थी. पुलिस के अनुसार, घटना में एक छात्र घायल हो गया था और उसे होली फैमिली अस्पताल ले जाया गया. वहां पर उसे देखने के लिए कुछ छात्र भी आए थे. तभी, दोबारा एक छात्र ने अस्पताल में आकर फायरिंग कर दी. गोली लगने से वहां मौजूद एक छात्र जख्मी हो गया. उसे अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया है.
घायल छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया
पुलिस के अनुसार, ये लड़ाई यूपी और हरियाणा के रहने वाले छात्रों के बीच हुई है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि यूपी की रहने वाली एक महिला हरियाणा के छात्रों से बात करती थी. इस बात से दूसरा गुट परेशान था. हालांकि, महिला का इस गुट के छात्रों से भी दोस्ती थी. इसी बात को लेकर दोनों गुट आपस में भिड़ गए. पुलिस ने बताया कि एक छात्र के सिर में गंभीर चोट लगी है. वह मेरठ का रहने वाला बताया जाता है. उसका नाम नोमन चौधरी बताया जाता है. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
छात्रों को दी गई थी हिदायत
बता दें कि हाल ही पुलिस ने एक सर्कुलर जारी करते हुए जामिया नगर में धारा 144 लगा दी गई थी. इस दौरान जामिया के छात्रों को भी हिदायत दी गई थी कि वह कैंपस में इकट्ठा न हो और न ही किसी धरना प्रदर्शन में हिस्सा लें. दिल्ली पुलिस का यह आदेश 17 नवंबर तक लागू किया गया है. पुलिस ने कहा था कि 60 दिनों तक जामिया विश्वविद्यालय में किसी भी तरीके की मशाल जुलूस पर रोक रहेगी.