टूथपेस्ट में जहर या… मोसाद का वो ऑपरेशन, जिसमें डॉक्टर 30 साल तक नहीं खोज सके थे मौत की वजह

तेल अवीव: हमास प्रमुख इस्माइल हानिया की ईरान की राजधानी तेहरान में हुई हत्या के पीछे द टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट में मोसाद को बताया गया है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एक खास ऑपरेशन चलाकर तेहरान में इस्माइल हानिया को मारा गया, जिसमें ईरान के कुछ सुरक्षा अधिकारी भी इजरायल का साथ दे रहे थे। ये पहला मौका नहीं है जब मोसाद का नाम इस तरह के ऑपरेशन में जुड़ा है। इससे पहले भी फिलिस्तीन, लेबनान, सीरिया और ईरान में ऐसे ऑपरेशन मोसाद ने किए हैं। खासतौर से फिलिस्तीन में मोसाद अपने दुश्मनों को मारता रहा है। इसमें फिलिस्तीनी कमांडर वाडी हद्दाद की हत्या का मामला सबसे चर्चित रहा है।एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायली एजेंसी के अपरंपरागत तरीकों के दुश्मनों को खत्म करने का तरीका 1978 में चर्चा में आया था, जब फिलिस्तीनी कमांडर वाडी हद्दाद की हत्या मोसाद ने कर दी थी। मोसाद एजेंटों ने जहरीले टूथपेस्ट का इस्तेमाल करके हद्दाद को मार डाला था। फिलिस्तीन की मुक्ति के लिए पॉपुलर फ्रंट के प्रमुख वाडी हद्दाद को उस वक्त इजरायल के सबसे बड़े दुश्मनों में गिना जाता था।हद्दाद ने किया था विमान का अपहरणवाडी हद्दाद 1976 में एयर फ्रांस के विमान का अपहरण करने में शामिल थे, जिसे एंटेबे अपहरण के नाम से जाना जाता है। अपहर्ता विमान को लीबिया और फिर युगांडा ले गए। इजरायल ने ऑपरेशन थंडरबोल्ट के साथ इसका जवाब दिया। ये ऑपरेशन सफल रहा लेकिन इसमें लेफ्टिनेंट कर्नल नेतन्याहू की मौत हो गई। इजराइल की खुफिया एजेंसी मोसाद इस विमान अपहरण और अपने लेफ्टिनेंट का बदला लेना चाहती थी और हद्दाद को खत्म करना चाहती थी।हद्दाद को मारने का काम मोसाद ने ‘एजेंट सैडनेस’ नाम के एजेंट को सौंपा, जिसकी हद्दाद के घर और कार्यालय तक पहुंच थी। जनवरी 1978 को एजेंट सैडनेस ने हद्दाद के नियमित टूथपेस्ट को एक विशेष रूप से तैयार जहरीले पेस्ट से बदल दिया। इसके इस्तेमाल ने हद्दाद को बीमार कर दिया। कुछ ही दिन में वाडी हद्दाद बगदाद में गंभीर रूप से बीमार पड़ गए। पेट में ऐंठन, भूख ना लगना और तेजी से हद्दाद का वजन कम हुआ। इराकी डॉक्टरों ने इलाज किया तो पाया कि उसे जहर दिया जा रहा है। इलाज के लिए भेजा गया बर्लिनयासिर अराफात की कोशिशों से वाडी हद्दाद को पूर्वी बर्लिन ले जाया, जहां डॉक्टरों ने उनका बड़े पैमाने पर टेस्ट किए तो सामने आया कि उनको धीमा जहर दिया गया। जनवरी में हद्दाद को जहर दिया गया और कई अस्पतालों में इलाज के बाजद 29 मार्च 1978 को उनका निधन हो गया। प्रोफेसर ओटो प्रोकोप ने पोस्टमार्टम के बाद पाया कि वाडी हद्दाद की मौत मस्तिष्क रक्तस्राव और पैनमायलोपैथी के कारण होने वाले निमोनिया से हुई। हद्दाद की हत्या का सच सामने आने में करीब तीन दशक लगे। एरोन जे क्लेन की स्ट्राइकिंग बैक में वाडी हद्दाद की मौत की वजह जहरीली चॉकलेट और रोनन बर्गमैन की राइज एंड किल फर्स्ट में टूथपेस्ट में जहर की बात कही गई है।इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद को दुनिया की सबसे अच्छी एजेंसियों में गिना जाता है। मोसाद का सालाना बजट 3 बिलियन डॉलर का है और इसमें करीब 7,000 कर्मचारी काम करते हैं। मोसाद के इंटरनल स्ट्रक्चर की ज्यादा डिटेल एजेंसी की ओर से सार्वजनिक नहीं की जाती है।