नाश्ते में पोहा-जलेबी, रहने के लिए घर, रिटर्न गिफ्ट में कश्मीरी केसर; इंदौर में प्रवासी भारतीयों के लिए खास तैयारी

मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में आगामी 8,9 और 10 जनवरी को प्रवासी भारतीय सम्मेलन होना है. इसको लेकर प्रशासन की ओर से तैयारियां अंतिम दौर में पहुंच चुकी है. वहीं, प्रवासी भारतीय सम्मेलन में शिरकत करने वाले प्रवासी भारतीयों को प्रशासन ने जहां होटल में रुकने की व्यवस्था की है, तो वहीं इस बार होमस्टे की व्यवस्था भी की गई है. इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा कई प्रवासी भारतीयों को इंदौर के ही आम व्यक्ति के यहां पर ठहराने की व्यवस्था की गई है. ऐसे में तकरीबन 100 से ज्यादा लोगों को इंदौर विकास प्राधिकरण ने इस दौरान चिन्हित किया, जहां पर प्रवासी भारतीयों को ठहराया जाएगा.
वहीं, जिन लोगों को चिन्हित किया गया है उनके घरों में अतिथियों के स्वागत के लिए अलग तरह की तैयारियां की जा रही है. जहां अतिथियों को मालवा की संस्कृति से जोड़ने का प्रयास भी किया जाएगा. वही, प्रवासी भारतीय जिस दिन इंदौर पहुंचेंगे और वह इंदौर में जिस भी जगह ठहरने जाएंगे. वहां उनका स्वागत मालवा पगड़ी पहनाकर किया जाएगा. तो वहीं उन्हें नाश्ते में इंदौरी पोहे एवं जलेबी के स्वाद से रूबरू करवाया जाएगा.
‘मालवा’ की फेमस दाल-बाटी का प्रवासी भारतीयों लेंगे स्वाद
इसके साथ ही मालवा के प्रसिद्ध दाल बाटी एवं दाल बाफले के स्वाद भी प्रवासी भारतीयों का परिचय करवाया जाएगा. वहीं, इंदौर के फेमस नमकीन से भी प्रवासी भारतीय को उसके स्वाद से रूबरू करवाने की कोशिश की जाएगी. इसी कड़ी में इंदौर में रहने वाली रचना गुप्ता जिनके वहां पर प्रवासी भारतीय रहेंगे, उन्होंने खास तैयारियां की है. उन्होंने अपने घर को दीपावली उत्सव की तरह सजाया है, तो वहीं एक मेहमान का स्वागत जिस तरह से किया जाता है उसी तरह का स्वागत प्रवासी भारतीयों का भी किया जाएगा.
प्रवासी भारतीय को मिलेंगा घर जैसा अहसास
रचना गुप्ता का कहना है कि प्रवासी भारतीय को उनके घर जैसी फीलिंग आए. इसका बेहतर तरीके से ध्यान रखा जा रहा है. साथ ही प्रवासी भारतीय इंदौर में जितने भी दिन रहेंगे, उनका बेहतर तरीके से ध्यान रखने की बात कही जा रही है. साथ ही जिन घरों में प्रवासी भारतीय रुके हैं. वह जब कार्यक्रम संपन्न हो जाने के बाद वापस अपने देश लौटगे.
लोगों ने प्रवासी भारतीयों के रिटर्न गिफ्ट देने की व्यवस्था की
इस दौरान जिन भी घरों में गेस्ट रहेंगे. उन घरों के लोगों ने उन्हें रिटर्न गिफ्ट देने की भी व्यवस्था की है. कुछ घरों में रिटर्न गिफ्ट के तौर पर कश्मीर की केसर और स्टोन ज्वेलरी देने की व्यवस्था की गई है. इसी के साथ कई घरों में और भी बेहतर तरीके से व्यवस्था की गई है. बता दें कि, पहली बार इंदौर विकास प्राधिकरण ने होमस्टे की व्यवस्था की है. इस तरह की व्यवस्था करने के पीछे यह कारण है कि प्रवासी भारतीय इंदौर की और मालवा की संस्कृति अच्छे से जान लें.