स्किल और एजुकेशन के मामले में गजब है एमपी… ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में पीएम मोदी की तारीफ

इंदौरः मध्य प्रदेश के इंदौर में की शुरुआत हो गई है। दो दिन तक चलने वाले सम्मेलन का उद्घाटन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने मध्य प्रदेश की जमकर तारीफ की। प्रधानमंत्री ने कहा कि स्किल और एजुकेशन के मामले में एमपी अजब भी है और गजब भी है। उन्होंने अपने भाषण में बिजनेस को सुगम बनाने के लिए उनकी सरकार के प्रयासों की जानकारी दी।

उद्धाटन से पहलेअपने स्वागत भाषण में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। शिवराज ने कहा कि एमपी पलक पावड़े बिछाकर अपने अतिथियों का स्वागत करता है। पूरा शहर रोशनी और मांडनों से सजा है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत आत्मनिर्भर बन रहा है। पूरे देश में निवेश के लिए माहौल अनुकूल है। मध्य प्रदेश में निवेश को लेकर अपार संभावनाएं हैं और निवेशकों को इसका फायदा उठाना चाहिए।