तिरुपति। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को तिरुपति बालाजी मंदिर में पूजा अर्चना की है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तिरुमला स्थित भगवान वेंकटेश्वर के प्रसिद्ध मंदिर में सोमवार को दर्शन किए और सभी भारतीयों के अच्छे स्वास्थ्य, कल्याण एवं समृद्धि के लिए प्रार्थना की। प्रधानमंत्री सुबह करीब आठ बजे मंदिर पहुंचे। मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘तिरुमला में श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में 140 करोड़ भारतीयों के अच्छे स्वास्थ्य, कल्याण और समृद्धि के लिए प्रार्थना की।’’ मंदिर के पुजारियों ने मोदी को आशीर्वाद देते हुए वैदिक मंत्रोच्चारण किया। प्रधानमंत्री रविवार रात तिरुमला पहुंचे थे। आंध्र प्रदेश के राज्यपाल एस अब्दुल नजीर और मुख्यमंत्री वाई. एस. जगन मोहन रेड्डी ने हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री मोदी की अगवानी की थी। मंदिर में दर्शन करने के बाद प्रधानमंत्री तेलंगाना के लिए रवाना होंगे। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस दौरे को लेकर तिरुमला तिरुपति देवस्थानम बोर्ड ने एक बयान भी जारी किया था। तिरुपति देवस्थानम बोर्ड नहीं बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 नवंबर की शाम तिरुपति पहुंचेंगे जहां वह रात में रुकेंगे। इसके बाद 27 नवंबर की सुबह भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन कर आशीर्वाद लेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काफी देर तक मंदिर में रहे। इस दौरान उन्होंने मंदिर में पूजा अर्चना भी की। गौरतलब है कि तिरुपति बालाजी मंदिर भारत के सबसे अमीर और मशहूर मंदिरों में शुमार है जो कि आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में स्थित है। इस मंदिर के प्रमुख देवता भगवान वेंकटेश्वर स्वामी है जिन्हें भगवान विष्णु का अवतार माना जाता है।