
नई दिल्ली: भारत के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की तारीफ की है। चंद्रचूड़ ने क्षेत्रीय भाषाओं में सुप्रीम कोर्ट के फैसलों को उपलब्ध कराने की दिशा में काम करने को है। इसके लिए तकनीक के इस्तेमाल का सुझाव दिया है। पीएम ने इसे प्रशंसनीय सोच करार दिया है। उनके मुताबिक, इससे कई लोगों खासतौर से युवाओं को मदद मिलेगी। मुंबई में शनिवार को नानी ए पालकीवाला मेमोरियल लेक्चर में सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने शिरकत की थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीजेआई चंद्रचूड़ की तारीफ करते हुए ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने स्मृति ख्याख्यान के उस क्लिप को शेयर किया है जिसमें सीजेआई ने सुप्रीम कोर्ट के फैसलों को क्षेत्रीय भाषाओं में उपलब्ध कराने की दिशा में जोर देने के लिए कहा है। प्रधानमंत्री ने लिखा- हाल ही में एक समारोह में सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने क्षेत्रीय भाषाओं में सुप्रीम कोर्ट के फैसलों को उपलब्ध कराने की दिशा में काम करने की जरूरत की बात कही है। उन्होंने इसके लिए तकनीक के इस्तेमाल का सुझाव भी दिया है। यह एक प्रशंसनीय सोच है। इससे कई लोगों, खासतौर से युवाओं को मदद मिलेगी।