नवीन निश्चल, नई दिल्ली: प्लीज मुझे मत निकालो और इसके साथ आंखों में आंसू लिए कई लोग बस दरख्वास्त करते रहे लेकिन डीडीए का दिल नहीं पिघला। दया दिखाने की जगह उनके घरों पर बुलडोजर चला दिया गया। बच्चे-महिलाओं ने घर नहीं छोड़ा तो जबरदस्ती बाहर निकाला गया। इसके बाद बस वह अपने उजड़ते आशियाने को देखते रहे। दिल्ली के बुराड़ी के केशव नगर कॉलोनी में चल रहे डीडीए के डेमोलिशन ड्राइव में सैकड़ों घर उजड़ गए। लोग एक झटके में सड़कों पर आ गए। हालांकि स्थिति को नॉर्मल करने के लिए भारी पुलिस फोर्स तैनात है। 8 से 10 जेसीबी मशीनें लेकर पहुंचा डीडीए उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी स्थित केशवनगर कॉलोनी में आज भी बड़ी मात्रा में डेमोलेशन का कार्य जारी है। सुबह 9:00 बजे से शुरू हुई डेमोलेशन की प्रक्रिया दोपहर बाद भी जारी है। DDA यहां करीब 8 से 10 जेसीबी मशीनें लेकर पहुंचा है।डीडीए यहां से लैंड पूलिंग के तहत सड़क के पार्क की तैयारी डवेलपमेंट करने की तैयारी में है और यहां पर लोगों ने कई साल पहले अपनी जिंदगी भर की जमा पूंजी से जगह खरीदी और अपने घर बनाए थे। अब उन घरों के तोड़े जाने के दौरान ये लोग सड़कों पर आ गए। जबरदस्ती निकाले गए घरों से महिलाएं ओर बच्चेघर में बच्चे महिलाएं अपने घर को नहीं छोड़ रही तो जेसीबी मशीन से गेट तोड़कर उन्हें पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स के द्वारा जबरदस्ती बाहर निकाला जा रहा है और उनके घर का कुछ सामान बाहर निकाल कर घर को गिरा दिया जा रहा है। इसलिए यहां पर महिलाएं बच्चे बुजुर्ग सभी रो रहे हैं और उनके मकान गिराए जा रहे हैं। फिलहाल डीडीए का डेमोलेशन आज दूसरे दिन भी जारी रहा और अभी और भी आगे यह डेमोलिशन चलने की संभावना है।