
संजय राउत ने कहा कि मैं किसी भी सूरत में मैं सुरक्षा की मांग नहीं करूंगा लेकिन मेरा यह सवाल भी है कि आखिर किन नियमों के तहत मेरी सुरक्षा हटाई गई। साथ ही यह सिफारिश करने वाली कौन सी कमेटी थी? पल भर में सुरक्षा हटा दी गई लेकिन किस वजह से यह नहीं पता। यह सब बदले की राजनीति के चलते किया गया है। मेरे विरोधी चाहते हैं कि मैं काम न करूं लेकिन मैं डरने वाला नहीं हूं, मैं अपना काम करता रहूंगा।
बीजेपी का राउत पर हमला
संजय राउत के आरोपों पर पलटवार करते हुए बीजेपी नेता और कैबिनेट मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि अतिमहत्वपूर्ण व्यक्ति की सुरक्षा के मद्देनजर समिति जायजा लेती है। जिसमें सरकार का कोई लेना देना नहीं होता है। लिहाजा संजय राउत के आरोप गलत हैं। जब हमारी सुरक्षा हटाई गई थी तब संजय राउत हमको ज्ञान दे रहे थे। अब वो दूसरों को सामान्य ज्ञान दें।
जीतने के लिए मैदान में उतरें
एक तरफ आदित्य ठाकरे ने बिहार जाकर तेजस्वी यादव से मुलाकात की और लौटते समय बोले कि यह दोस्ती आगे भी चलती रहेगी। वहीं दूसरी तरफ महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे आगामी बीएमसी चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए हैं। कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से बातचीत के दौरान उद्धव ठाकरे ने कहा कि चुनाव की तैयारियों में पूरी ताकत से जुट जाओ। यह चुनाव जीतने की इच्छा के साथ मैदान में उतरो। यह ठान लो कि इस चुनाव को हमें जीतना ही है।