नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ( Piyush Goyal) ने शुक्रवार को साड़ी की खूबियां बताते हुए एक फोटो शेयर की। देखते ही देखते इस पर जमकर प्रतिक्रियाएं आ गईं। कई लोगों ने इस पर खूब मौज ली। एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि अच्छा होगा कि वह इसका ज्यादा प्रचार नहीं करें। कुछ पुरुष अंधभक्त साड़ी पहनना शुरू कर देंगे। कई ने इसके लिए पीयूष गोयल पर निशाना साधा। उन्हें नसीहत दी कि अच्छा होगा कि वह नहीं बताएं कि महिलाओं के लिए क्या अच्छा है और क्या नहीं। वहीं, तमाम लोगों ने उनके पक्ष में रिऐक्शन दिए। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा था- साड़ी से सुंदर, सुशील और शोभनीय कुछ और नहीं। उनका यह ट्वीट ऐसे समय आया है जब फिल्म ‘पठान’ के एक गाने में दीपिका पादुकोण के भगवा परिधान और कुछ दृश्यों पर हिंदू संगठनों ने कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने इसमें तत्काल सुधार की मांग की है।
पीयूष गोयल ने साड़ी की खूबियां बताकर जैसे ही तस्वीर शेयर की लोगों की प्रतिक्रियाएं आने लगीं। एक यूजर ने लिखा – ‘अरे सर ऐसे ट्वीट मत करो मर्द अंधभक्त साड़ी पहनना शुरू कर देंगे!’
कई यूजरों ने इसे पठान फिल्म विवाद से जोड़कर रिऐक्शन। ऐसे भी तमाम रहे जिन्होंने गोयल के पक्ष में ट्वीट किया। कहा जो वह कह रहे हैं बिल्कुल सही है।