Photos: वैकेशन पर निकलीं रश्मिका-शनाया, आप भी ट्राई करें स्टार्स के ये 5 फेवरेट लोकेशन

#gallery-1 {
margin: auto;
}
#gallery-1 .gallery-item {
float: left;
margin-top: 10px;
text-align: center;
width: 33%;
}
#gallery-1 img {
border: 2px solid #cfcfcf;
}
#gallery-1 .gallery-caption {
margin-left: 0;
}
/* see gallery_shortcode() in wp-includes/media.php */

बॉलीवुड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना, शनाया कपूर समेत कई सितारें हाल ही में वैकेशन को एंजॉय करते हुए नजर आए हैं. इन सितारों में अनिल कपूर भी शामिल हैं, जो मिस्र में मस्ती करते हुए दिखे. एक नजर डालें इन स्टार्स की ट्रैवल डायरी पर…

फिल्म ‘पुष्पा’ फेम रश्मिका मंदाना मालदीव में ट्रिप के लिए पहुंची थी. रश्मिका की स्माइल बेहद क्यूट है और वह पानी में चिल करती हुई नजर आई. वैसे मालदीव बॉलीवुड स्टार्स की एक फेवरेट टूरिस्ट लोकेशन मानी जाती है. भारत से बाहर ट्रिप करना चाहते हैं, तो इसे अपनी टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनाएं. (फोटो: Insta/@rashmika_mandanna)

इस तस्वीर में बॉलीवुड एक्ट्रेस शनाया कपूर स्वीमिंग करती हुई नजर आ रही हैं. शनाया ने अपनी इस बीच ट्रिप की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की जिस पर उनकी दोस्त सुहाना खान ने कमेंट करते हुए लिखा ‘मिस यू’. (फोटो: Insta/@shanayakapoor02)

अनिल कपूर हाल ही में पत्नी सुनीता कपूर के साथ फॉरेन ट्रिप करने के लिए निकल गए थे. उन्होंने मिस्र को अपनी टूरिस्ट लोकेशन बनाया. अनिल कपूर अक्सर अपनी पत्नी के साथ एंजॉय करने के लिए ट्रिप पर निकल जाते हैं.

एक्ट्रेस करीना कपूर और मलाइका अरोड़ा बेस्टीस मानी जाती हैं. दोनों अभिनेत्रियां वैकेशन को एंजॉय करने के लिए हाल ही में लंदन पहुंची. मलाइका और करीना लंदन की सड़कों पर एंजॉय करती हुई दिखीं. (फोटो: Insta/@malaikaaroraofficial)

एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर भले ही अपनी एक्टिंग के लिए फेमस हो, लेकिन ये भी सच है कि वह ट्रैवलिंग की भी काफी शौकीन हैं. माना जा रहा है कि भूमि फिल्म के लिए लंदन पहुंचीं है, लेकिन वहां वह ट्रिप का मजा लेती हुई भी नजर आईं. (फोटो: Insta/@bhumipednekar)