ग्वालियर: ‘एमपी अजब है सबसे गजब है’ ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि प्रदेश की ग्वालियर पुलिस इन दिनों एक कुत्ते की तलाश में अपना पसीना बहाते हुए नजर आ रही है. जिस कुत्ते को पुलिस इतनी शिद्दत के साथ खोज रही है वो कोई आम कुत्ता नहीं है बल्कि IAS अधिकारी राहुल द्विवेदी का पलातू कुत्ता है. आईएएस राहुल द्विवेदी के दो पलातू कुत्ते जो दिल्ली में रहते थे, उन्हे कार से भोपाल ले जाया जा रहा था. कार में ड्राइवर के अलावा कुत्ते की देखभाल के लिए दो अन्य लोग भी मौजूद थे.
ड्राइवर ने बिलुआ इलाके में खाना खाने के लिए कार रोकी. ड्राइवर ने एक ढाबे पर खाना खाने के लिए कार रोकी थी. सभी कार से खाना खाने के लिए उतर गए. तभी अचानक दोनों कुत्ते चेन छुड़ाकर कार से भाग गए. जैसे ही वो भागे तो स्टाफ के लोगों ने उनका पीछा किया, लगभग एक किलोमीटर भागने के बाद एक कुत्ता तो स्टाफ की पकड़ में आ गया, लेकिन दूसरा हाथ नहीं लगा. लोगों ने उसे बहुत ढूंढा लेकिन दूसरा कुत्ता कहीं नहीं मिला.
तीन दिन से लगातार ढूंढ रही है पुलिस
बीते तीन दिनों से ग्वालियर पुलिस पूरी दमखम के साथ कुत्ते को ढूंढने में लगी है, लेकिन अभी तक भी उसका कुछ पता नहीं चल सका है. लापता कुत्ते को कार से दिल्ली से भोपाल ले जाया जा रहा था. आईएएस अधिकारी राहुल द्विवेदी अभी दिल्ली में तैनात हैं और वे मध्यप्रदेश कैडर के आईएएस अफसर अनय द्विवेदी के छोटे भाई हैं. मध्य प्रदेश: ग्वालियर के बिलुआ इलाके से IAS अधिकारी का कुत्ता लापता हुआ। लापता कुत्ते की तलाश में पुलिस और प्रशासन जुटी हुई है।
कुत्ते को ढूंढने में लगी पुलिस ने ग्वालियर शहर में कुत्ते के गुमशुदगी के पोस्टर भी लगा दिए हैं. इसी के ही साथ पोस्टर पर साफ शब्दों में लिखा है जो भी व्यक्ति पुलिस को कुत्ता ढूंढकर लाकर देगा उसे उचित इनाम दिया जाएगा. इसको लेकर दीवारों पर पोस्टर चस्पा कर दिए गए हैं. डबरा SDOP विवेक शर्मा ने इस मामले में कहा कि ‘बिलुआ इलाके में एक ढाबे पर कुछ लोग आए, तभी उनका कुत्ता उनकी कार से कूदकर निकल गया. वे दिल्ली से भोपाल जा रहे थे. शिकायत दर्ज़ कर आसपास के रेस्टोरेंट व दुकानों को सूचित कर दिया गया है. जगह-जगह पोस्टर भी लगाए गए हैं, जिसमें कुत्ता ढूंढने वाले को उचित इनाम देने की भी घोषणा की गई है.