नई दिल्ली: छठ पूजा को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने भी शुक्रवार को एडवाइजरी जारी कर दी है। छठ घाटों पर पूजा रविवार की शाम और सोमवार की सुबह होगी। इस दौरान दिल्ली के कई बड़े छठ घाटों पर बहुत बड़ी तादाद में लोग पहुंचेंगे, जिसके चलते आस-पास के इलाकों में ट्रैफिक प्रभावित होने की आशंका है। इसे देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को ऐसे इलाकों से बचकर निकलने की सलाह दी है। ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, सबसे ज्यादा भीड़ भलस्वा झील पर आने की संभावना है। यहां एक से डेढ़ लाख लोग छठ पूजा के लिए आ सकते हैं। ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरीदिल्ली ट्रैफिक पुलिस की मानें तो आईटीओ स्थित हाथी घाट, बवाना स्थित मुनक नजर, मजलिस पार्क, डाबड़ी स्थित सूर्य उपासना पार्क, संजय झील, डीडीए ग्राउंड नरेला, होलंबी कलां मेट्रो विहार फेज-2, गीता कॉलोनी, सोनिया विहार स्थित छठ घाटों पर भी 10-15 हजार से लेकर 40-50 हजार लोगों के पहुंचने की संभावना है। मंगोलपुरी, सुल्तानपुरी, जहांगीरपुरी, त्रिलोकपुरी, बदरपुर, कालिंदी कुंज, यमुना विहार इलाके में भी छठ घाटों पर बड़ी तादाद में लोग पूजा के लिए पहुंचेंगे। इसके चलते इन घाटों के आस-पास की सड़कों पर रविवार की शाम से लेकर सोमवार की सुबह तक ट्रैफिक हैवी रह सकता है।दिल्लीवालों इन रास्तों से जरा बचकर ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे रिंग रोड, आउटर रिंग रोड, वजीराबाद रोड, गीता कॉलोनी पुश्ता रोड, खजूरी पुश्ता रोड, कालिंदी कुंज, मथुरा रोड, विकास मार्ग, जीटी करनाल रोड, रोहतक रोड, पंखा रोड, नजफगढ़ रोड, पालम – डाबड़ी रोड, मां आनंदमयी मार्ग पर छठ पूजा स्थलों के आस-पास से ना गुजरें, क्योंकि यहां ट्रैफिक कंजेशन मिल सकता है। सभी छठ घाटों के आस-पास ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए ट्रैफिक पुलिस की टीमें तैनात रहेंगी। सड़क किनारे अवैध पार्किंग को सख्ती से रोका जाएगा और केवल चिह्नित जगहों पर ही पार्किंग की इजाजत दी जाएगी। पैदल चलकर आ रहे लोगों की सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा। लोगों को सुरक्षित तरीके से रोड क्रॉस कराने के लिए कुछ देर ट्रैफिक को रोका भी जा सकता है।