लोगों को मिल गई नोट छापने की मशीन! 2 साल में 3 लाख के बना दिए 1 करोड़, अभी भी धड़ाधड़ छप रहे पैसे

नई दिल्ली : कई बार निवेशकों के हाथ कुछ ऐसे शेयर लग जाते हैं जो उन्हें मालामाल (Multibagger Stocks) कर देते हैं। ज्यादातर ये पेनी या स्मॉल कैप स्टॉक्स होते हैं। ऐसा ही एक शेयर सर्वोटेक पावर (Servotech Power share) का है। इस शेयर ने सिर्फ 2 साल में लोगों को करोड़पति बना दिया। 2 साल में इस शेयर ने 3300 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। 2.5 रुपये का शेयर आज 86 रुपये पर पहुंच गया। पैसा लगाने वालों की लॉटरी लग गई। आपने अगर इस शेयर में 2 साल पहले 1 लाख रुपये लगाए होते, तो आज आप 34 लाख रुपये के मालिक होते। आइए इस मल्टीबैगर स्टॉक के बारे में विस्तार से जानते हैं।2 साल में 3300 फीसदी का रिटर्नसर्वोटेक पावर के शेयर ने अपने निवेशकों को लगातार शानदार रिटर्न दिया है। पिछले छह महीने में यह मल्टीबैगर पेनी स्टॉक 20.65 रुपये से बढ़कर 86 रुपये पर पहुंच गया। इस तरह इसने 300 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया। इस साल अब तक यह शेयर 430 फीसदी के रिटर्न के साथ 16.20 रुपये से 86 रुपये पर पहुंच गया है। वहीं, पिछले एक साल में सर्वोटेक पावर का शेयर 1300 फीसदी के रिटर्न के साथ 6 रुपये से 86 रुपये पर पहुचा है। वहीं, पिछले 2 साल में यह शेयर 2.50 रुपये से बढ़कर 86 रुपये पर पहुंच गया। इस तरह इसने 3300 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है। पिछले एक महीने में यह स्मॉल कैप शेयर 83 से 86 रुपये पर पहुंचा है। इस अवधि में इसने 3 फीसदी रिटर्न दिया।1 लाख को 34 लाख बनायाअगर किसी निवेशक ने सर्वोटेक पावर के शेयर में एक महीने पहले 1 लाख रुपये निवेश किये होते तो उसका निवेश बढ़कर 1.03 लाख रुपये हो जाता। अगर इस साल के शुरुआत में कोई निवेशक इस मल्टीबैगर स्टॉक में 1 लाख रुपये लगाता, तो उसका निवेश अब तक 5.30 लाख रुपये हो जाता। अगर कोई एक साल पहले इस शेयर में 1 लाख रुपये लगाता, तो अब तक यह रकम 14 लाख रुपये हो जाती। इसी तरह अगर कोई निवेशक 2 साल पहले सर्वोटेक पावर के शेयर में 1 लाख रुपये लगाता तो उसका निवेश आज 34 लाख रुपये हो जाता। वहीं, अगर 3 लाख रुपये लगाता तो यह रकम 1 करोड़ हो जाती।यूपी सरकार के साथ हुआ है MoUसर्वोटेक पावर का शेयर एनएसई पर लिस्ट है। यह शेयर शुक्रवार को 86 रुपये पर बंद हुआ था। इस शेयर का 52 वीक हाई लेवल 100 रुपये है। वहीं, 52 वीक लो लेवल 5.81 रुपये है। एनएसई पर यह कंपनी 2 सितंबर 2021 को लिस्ट हुई थी। यह कंपनी इलेक्ट्रिकल उपकरणों के कारोबार में शामिल है। हाल ही में कंपनी ने उत्तर प्रदेश सरकार के साथ एक MoU साइन किया है। इसके अनुसार कंपनी यूपी में एक ईवी चार्जर मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करेगी। एमओयू के अनुसार कंपनी इस प्रोजेक्ट के लिए करीब 300 करोड़ रुपये निवेश करेगी। साथ ही 500 लोगों को रोजगार देगी। यह मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट 2025 की पहली तिमाही में आंशिक रूप से चालू हो जाएगा। इसकी क्षमता हर साल 10 हजार ईवी डीसी फास्ट चार्जर बनाने की होगी।