हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर शहर में बृहस्पतिवार अपराह्न को जोरदार धमाके की आवाज आने के बाद लोग अपने घरों और कार्यालयों से बाहर निकल आए, उन्हें डर था कि यह भूकंप हो सकता है।
हालांकि, यह तुरंत स्पष्ट नहीं हुआ कि धमाके का कारण क्या था।
उपजिलाधिकारी (एसडीएम) अभिषेक गर्ग ने कहा कि इसके पीछे के कारण का पता नहीं चला है और जांच जारी है। उन्होंने बताया कि कुछ लोगों ने दावा किया कि इसके असर से उनके घर हिल गए।
यह घटना अपराह्न 12:25 बजे की है जब लोग अपने घरों और दफ्तरों में काम में व्यस्त थे और इस बात को लेकर भ्रम की स्थिति बनी हुई थी कि आवाज किस वजह से आई, अथवा क्या यह कोई विस्फोट था।