दिल्ली में DTC डिपो पर पार्क करें अपनी कार, जानिए आ रही है क्या नई स्कीम

नई दिल्ली: दिल्ली में पार्किंग की इतनी गंभीर समस्या है कि कई बार झगड़े हो जाते हैं और नौबत मार-पीट तक की आ जाती है। कई बार तो पार्किंग के झगड़े में हत्या तक हो गई है। लेकिन अब दिल्लीवासियों के लिए एक खुशखबरी है। जिन लोगों को पार्किंग की दिक्कत है, वो अब दिल्ली परिवहन निगम (DTC) के डिपो में अपने वाहन पार्क कर सकेंगे। डीटीसी ने फैसला किया है कि दिन में जब बसें सड़कों पर होंगी और डिपो खाली रहेंगे तब लोगों को गाड़ियां पार्क करने की अनुमति दी जाएगी। ताजा फैसले के तहत, सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक डीटीसी के डिपो में प्राइवेट पार्किंग की सुविधा होगी।41 बस डिपो में होगी प्राइवेट पार्किंगडीटीसी के अधिकारियों ने बताया कि पूरी दिल्ली में 41 बस डिपो और मैंटनेंस शेड को प्राइवेट वीइकल पार्किंग के लिए खोला जाएगा। ये सभी डिपो और शेड घनी आबादी वाले इलाकों में हैं। डीटीसी ने इनकी निशानदेही भीड़भाड़ वाले इलाकों में की है ताकि लोगों को खासकर मोटरसाइकिल पार्किंग की समस्या से निजात दिलाई जा सके। कालकाजी, आंबेडकर नगर, ओखला, नेहरू प्लेस, श्रीनिवासपुरी, सरोजिनी नगर, नोएडा, हरि नगर, मायापुरी, शादीपुर, द्वारका और रोहिणी जैसे इलाकों में यह सुविधा शुरू होने जा रही है। इन रिहाइशी इलाकों में बाजार भी हैं जहां भारी भीड़ होती है। सीसीटीवी से होगी निगरानीडीटीसी अधिकारियों के मुताबिक, पार्किंग ऑपरेटरों की तलाश हो रही है। इसका टेंडर निकाला जाएगा। उम्मीद है कि एक महीने के अंदर में प्राइवेट गाड़ियों की पार्किंग की सुविधा शुरू हो जाएगी। एक अधिकारी ने बताया, ‘पहले दो वर्षों के लिए कॉन्ट्रैक्ट दिया जाएगा जिसे एक-एक साल के लिए तीन बार बढ़ाया जा सकेगा।’ पार्किंग चार्ज कितना होगा, इसका फैसला दिल्ली नगर निगम (MCD) और नई दिल्ली नगर निगम (NDMC) की तय दरों के आधार पर होगा। लोग महीनेभर के लिए भी पार्किंग बुक कर सकेंगे। प्राइवेट पार्किंग में गाड़ियों की निगरानी के लिए सीसीटीवी भी लगाए जाएंगे। पहले भी शुरू हुई थी योजना, लेकिन जल्द ही बंद हो गईडीटीसी अपने डिपो से कमाई करने के बारे में लंबे समय से सोच रहा है। बस डिपो पर मल्टि लेवल पार्किंग स्पेस बनाने की भी कई योजनाओं पर विचार किया जा रहा है, लेकिन अब तक इन्हें जमीन पर नहीं उतारा जा सका है। डिपो के ताजा फैसले से एक तरफ डीटीसी के खजाना मजबूत होगा तो दूसरी तरफ पार्किंग की समस्या से हर दिन पेरशान हो रहे दिल्लीवासियों को बड़ी राहत मिलेगी। डीटीसी ने वर्ष 2004 में अपने 16 डिपो को प्राइवेट पार्किंग के लिए खोला था। हालांकि, जल्द ही उन्हें बंद भी कर दिया गया था।