Pariksha Pe Charcha 2023 LIVE: परीक्षा पर चर्चा में पीएम मोदी ने क्रिकेट का जिक्र क्यों किया?

नई दिल्‍ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ‘परीक्षा पे चर्चा’ 2023 में छात्रों से बात करेंगे। सुबह 11 बजे दिल्‍ली के तालकटोरा स्टेडियम में ‘परीक्षा पे चर्चा’ 2023 शुरू हो गई है। ‘परीक्षा पे चर्चा’ में पीएम मोदी देशभर के स्‍टूडेंट्स, टीचर्स और पैरंट्स से बात कर रहे हैं। मोदी इन स्‍टूडेंट्स को ‘एग्‍जाम वॉरियर्स’ कहते हैं। हर साल पीएम मोदी के बताए टिप्‍स पर इसी नाम से एक किताब भी छपती है जिसका कई भारतीय भाषाओं में ट्रांसलेशन किया जाता है। ‘परीक्षा पे चर्चा’ के लिए इस बार सबसे ज्यादा 38.80 लाख प्रतिभागियों ने रजिस्‍ट्रेशन करवाया है। मोदी ने 2018 में पहली बार ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के तहत छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ संवाद किया था। पहले साल जहां केवल 22,000 प्रतिभागियों का पंजीकरण हुआ, वहीं इस बार यह संख्या 38 लाख से भी ज्यादा है। 2022 की तुलना में यह संख्या दोगुने से भी ज्यादा है।

विकेटकीपर और बॉलर से समझाया स्मार्ट वर्क और हार्ड वर्क का मतलब

पीएम मोदी ने हार्ड वर्क और स्मार्ट वर्क का मतलब क्रिकेट का जिक्र करके समझाया। उन्होंने कहा कि क्रिकेट के विकेटकीपर को घंटों झुककर खड़ा होता है। टीचर जब हमें दंड देते हैं कान पकड़कर को बैठने को कहते हैं। विकेटकीपर के लिए ये उसकी ट्रेनिंग का हिस्सा है। इसके लिए वो घंटों इसकी ट्रेनिंग लेते हैं। जिस चीज पर जरूरत है उसी पर मेहनत करनी चाहिए। हर चीज प्राफ्त करने के लिए नहीं भागना चाहिए। ये जिसको समझ होती है, वो परिणाम भी देता है। बॉलर की बाजू की मसल ठीक नहीं है तो वो कितनी बॉलिंग कर पाएगा। हार्ड वर्क तो भी करते हैं लेकिन वो स्मार्टली हार्ड वर्क करते हैं।

नकल से जिंदगी नहीं बन सकती है

पीएम मोदी ने कहा कि मुझे खुशी है कि छात्र नकल रोकने की चर्चा कर रहे हैं। पहले भी चोरी तो करते होंगे लोग, नकल करते होंगे लेकिन अब तो बड़े गर्व से कहते हैं कि सुपरवाइजर को बुद्धू बना दिया। पीएम ने कहा कि जो मूल्यों में बदलाव आया है वो बहुत खतरनाक है। इसलिए समाज के रूप में हमें सोचना होगा। कुछ स्कूल या कुछ ऐसे टीचर्स जो ट्यूशन क्लासेज चलाते हैं उनको भी लगता है कि मेरा छात्र अच्छे तरीके से निकल जाए क्योंकि मैंने उसके मां बाप से पैसे लिए हैं। वो भी गाइड करते हैं छात्र को नकल करने के लिए। पीएम मोदी ने कहा कि नकल से जिंदगी नहीं बन सकती है। हो सकता है मार्क्स तो ज्यादा ले आए लेकिन आगे क्या होगा।

टाइम मैनेजमेंट के लिए मां का किया जिक्र

आपने कभी अपनी मां के काम को देखा है। मां लगातार काम करती रहती है लेकिन किसी काम में बोझ का अनुभव नहीं होता है। क्यों उसे मालूम है कि उसे इतने घंटे में ये-ये काम करना है। एक्सट्रा टाइम में रिलैक्स करने के लिए भी व्यवस्था रखती है। मां की गतिविधि को देखेंगे तो टाइम मैनेजमेंट समझ जाएंगे। किस विषय को कितना टाइम देना है।

मुझे भी बचपन में पतंग चलाने का शौक था

पीएम मोदी ने कहा कि मुझे भी बचपन में पतंग चलाने का शौक था। उन्होंने कहा कि अगर पतंग का माझा अटक जाए तो वो माझे को धीरे-धीरे खोलता है। इससे सारा धागा और माझा एक जैसी जरूरत के साथ खुल जाएगा। हमें भी जोर जबरदस्ती नहीं करनी है। हमें आराम से सल्यूशन निकलना होगा।

काम करने से संतोष होता है

पीएम मोदी ने कहा कि काम करने से संतोष होता है। नहीं करने से संतोष नहीं होता है। कई बार आपको खुद का विश्लेषण करना होगा। आपको ध्यान में आएगा कि आप आपकी पसंद की चीजों में सबसे ज्यादा समय लगाते हैं। उसी में खोए रहते हैं। तीन विषय ऐसे हैं जो कम पसंद हैं और वो बोझ लगने लगता है। इसलिए तय कीजिए कि पहली 30 मिनट किसे देना है। आप ऐसा ही स्लैब बनाइए। इससे आपको मुक्ति मिलेगी।

परीक्षा पर चर्चा मेरे लिए भी परीक्षा है

पीएम मोदी ने सलाना परीक्षा की चर्चा की शुरुआत करते हुए कहा कि ये उनके लिए भी एक तरह की परीक्षा ही है। उन्होंने कहा कि कई बार शिकायत आती है कि परीक्षा की चर्चा काफी लंबा चलती है। चलिए इसबार हम देखते हैं इसे कैसे करना है।

Pariksha Pe Charcha 2023 LIVE : परीक्षा पे चर्चा लाइव अपडेट्स

बस थोड़ी देर में शुरू होगी ‘परीक्षा पे चर्चा’ 2023। पीएम मोदी करेंगे देशभर के स्‍टूडेंट्स से बात।परीक्षा पे चर्चा के लिए 38.80 लाख रजिस्ट्रेशनपरीक्षा पे चर्चा – 2023 के लिए, राज्य बोर्ड, सीबीएसई, केवीएस, एनवीएस और अन्य बोर्डों से बड़ी संख्या में छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों ने पंजीकरण करवाया है। करीब 38.80 लाख प्रतिभागियों (छात्र- 31.24 लाख, शिक्षक- 5.60 लाख, माता-पिता- 1.95 लाख) ने पंजीकरण कराया है, जबकि परीक्षा पे चर्चा – 2022 में लगभग 15.7 लाख प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया था। 150 से अधिक देशों के छात्रों, 51 देशों के शिक्षकों और 50 देशों के अभिभावकों ने भी परीक्षा पे चर्चा – 2023 के लिए पंजीकरण कराया है। इस बार परीक्षा पर चर्चा के लिए देशभर से 102 छात्र अलग-अलग राज्यों का प्रतिनिधित्व करने दिल्ली आ रहे हैं। एनसीईआरटी की ओर से आयोजित कला उत्सव के विजेता भी परीक्षा पर चर्चा में रहेंगे। ये छात्र गणतंत्र दिवस परेड में अतिथि के तौर पर रहेंगे।27 जनवरी को परीक्षा पर चर्चा होगी। 28 जनवरी को ये छात्र दिल्ली में कर्त्तव्य पथ, पीएम संग्रहालय, वॉर मेमोरियल, राजघाट, सदैव अटल (अटल समाधि स्थल) देखने के लिए जाएंगे। ये 29 जनवरी को बीटिंग रिट्रीट के भी अतिथि रहेंगे। बच्चों के मन में एग्जाम के डर को दूर करना हो या भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करने हेतु यह कार्यक्रम वरदान साबित हो रहा है।