प्रयागराज: उमेश पाल मर्डर केस में आरोपी माफिया डॉन अतीक अहमद को साबरमती जेल से प्रयागराज लाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। उत्तर प्रदेश एसटीएफ की टीम रविवार को अचानक गुजरात पहुंची। गाड़ियों के काफिले के साथ यूपी एसटीएफ की टीम साबरमती जेल आई। वहां से अतीक अहमद को सड़क मार्ग से प्रयागराज लाए जाने की चर्चा चल रही है। उमेश पाल मर्डर केस में माफिया डॉन अतीक अहमद से हम पूछताछ होनी है।
अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन, भाई अशरफ, तीसरा बेटा असद अहमद समेत गैंग के सदस्यों पर उमेश पाल की हत्या का आरोप लगा है। दावा किया जा रहा है कि हत्या की पूरी साजिश अतीक अहमद ने साबरमती जेल में रची।
इस हत्याकांड को अंजाम तक पहुंचाने का जिम्मा अतीक ने अपनी पत्नी शाइस्ता परवीन को दिया था। शाइस्ता उमेश पाल के हत्यारों के सीधे संपर्क में थी। उमेश पाल पूर्व विधायक राजू पाल हत्याकांड का मुख्य गवाह था। राजू पाल की हत्या का आरोप अतीक अहमद और उसके गुर्गों पर लगा था।
2006 में अतीक गैंग ने इस मामले में उमेश पाल का अपहरण भी किया था और अपने पक्ष में गवाही कराई थी। इस मामले को लेकर अब अतीक अहमद घिर गया है। पिछले दिनों साबरमती जेल में अतीक के बैरक में छापेमारी हुई थी। अब उसे साबरमती जेल से प्रयागराज जिला जाने की तैयारी शुरू हो गई है। सड़क मार्ग से उसके लाए जाने को लेकर कई आशंकाएं भी जताई जाने लगी है।
अतीक अहमद को साबरमती जेल से अहमदाबाद होते हुए प्रयागराज लाया जाएगा। इसके लिए निर्धारित रूट अहमदाबाद, बडोदरा, झबुआ, उज्जैन, भोपाल, सतना, चित्रकूट, बांदा होते हुए प्रयागराज का बनता दिख रहा है। वहीं, साबरमती जेल से अतीक अहमद के प्रयागराज लाए जाने के मसले पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की प्रतिक्रिया सामने आई है।
उन्होंने कहा कि अगर किसी मामले में कोई अपराधी हो और उसके खिलाफ फैसला आना हो तो उसे कोर्ट में पेश करने की परंपरा रही है। इसीलिए, प्रयागराज ले जाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कल ही हमलोगों को कोर्ट में पेश होना था। फैसला आ रहा था। इसलिए, कोर्ट में मौजूद रहना पड़ा। उन्होंने अतीक अहमद के मन में खौफ होने को लेकर कहा कि योगी किसी से कोई बदला नहीं लेता है।
2006 के उमेश पाल अपहरण केस में अतीक अहमद के खिलाफ एमपी-एमएलए कोर्ट का फैसला आना है। इसी मामले को लेकर यूपी पुलिस और एसटीएफ की टीम साबरमती जेल पहुंची है। 28 मार्च को प्रयागराज के एमपी एमएलए कोर्ट में फैसला सुनाए जाने के दौरान अतीक अहमद को पेश किया जाना है। सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि रविवार दोपहर बाद किसी भी समय अतीक अहमद को लेकर यूपी पुलिस की टीम साबरमती जेल से निकल सकती है।
यूपी पुलिस प्रोडक्शन वारंट लेकर साबरमती जेल आई है। जेल के भीतर कागजी कार्रवाई को पूरा कराया जा रहा है। कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद अतिक्रमण को लेकर पुलिस रवाना होगी। इस यात्रा में 26 से 28 घंटे का समय लग सकता है।
साबरमती जेल से अतीक अहमद को झांसी रूट से प्रयागराज लाया जा सकता है। अतीक अहमद तीन राज्यों की सीमा लांघने के बाद प्रयागराज पहुंचेगा। गुजरात से चलने के बाद राजस्थान, मध्य प्रदेश होते हुए उत्तर प्रदेश की सीमा में प्रवेश करेगा। उत्तर प्रदेश में उसके झांसी से बांदा होते हुए प्रयागराज पहुंचने की संभावना है। इस सफर के पूरा होने में करीब 25 से 26 घंटों का समय लग सकता है। अतीक अहमद के लिए ये 26 घंटे काफी चुनौतीपूर्ण रहने वाले हैं।