गुजरात में पेपर लीक होने की वजह से आज आयोजित होने वाली जूनियर क्लर्क भर्ती परीक्षा रद्द कर दी गई है। गुजरात पंचायत सर्विस सेलेक्शन बोर्ड ने परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया है। सभी उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्रों पर नहीं जाने की सूचना दे दी गई है। 29 जनवरी यानी आज सुबह 11 से 12 बजे के बीच यह परीक्षा होनी थी। परीक्षा में लाखों अभ्यर्थी हिस्सा लेने वाले थे। 9 लाख 53 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों की मेहनत पर पानी फिर गया है। दोबारा परीक्षा कब होगी इस पर आगे फैसले लिया जाएगा।Gujarat Panchayat Junior Clerk recruitment exam postponed due to paper leakRead @ANI Story | https://t.co/DmlC814Clj#Paperleak #Gujarat #Exam pic.twitter.com/F6n0YzPR9C— ANI Digital (@ani_digital) January 29, 2023
कैसे लीक हुआ पेपर?गुजरात की वडोदरा पुलिस ने देर रात एक युवक को पकड़ा था। उसके पास से पेपर की कॉपी मिली थी। इसके बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया। युवक को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। पूरे मामले की जांच जारी है। पेपर लीक के खेल में कौन-कौन जुड़ा है, इस बात की जांच की जा रही हैं। जांच में कई और खुलासे हो सकते हैं।कोरोना काल के बाद हो रही थी बड़े लेवल पर परीक्षाकोरोना के बाद प्रदेश में अब तक की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा का आयोजन होने जा रहा था। पंचायत सेवा चयन बोर्ड की तरफ से आज Class III Junior Clerk के कुल 1 हजार 185 पदों पर भर्ती परीक्षा आयोजित होनी थी। इसके लिए इसके लिए राज्यभर में 9 लाख 53 हजार से ज्यादा परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी। यह परीक्षा 2 हजार 995 परीक्षा केंद्रों पर होनी थी। सुरक्षा व्यवस्था के लिए करीब साढ़े सात हजार पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था।गुजरात एटीएस के एसपी सुनील जोशी ने कहा, “गुजरात एटीएस पिछले 3-4 दिन से पेपर लीक मामलों से जुड़े लोगों पर नजर रख रही थी। वडोदरा से 15 आरोपियों को प्रश्नपत्रों के साथ गिरफ्तार किया है। लाखों छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखकर सरकार ने परीक्षा रद्द करने का फैसला किया। मामले में आगे की जांच जारी है।”