एक्सीडेंट के बाद पंत ने पहली बार पकड़ा बल्ला, रोंगटे खड़े कर देगा बैटिंग का वीडियो

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज एक बार फिर सुर्खियों में है। उनकी चारों ओर चर्चा हो रही है। इस बात से हर कोई वाकिफ है कि दिसंबर 2022 में पंत का एक भयानक कार एक्सीडेंट हुआ था, जिसके चलते वह बुरी तरह से चोटिल हो गए थे। इसके बाद पंत की सर्जरी भी हुई। ऋषभ अपनी चोटों से तेजी से रिकवर कर रहे है। वह जिम में काफी मेहनत कर रहे है। इसी के साथ अब उनके फैंस और पूरे भारत के लिए एक और बड़ी खुशखबरी सामने आई है। ऋषभ कार हादसे के बाद पहली बार हाथ में बल्ला थामें दिखे।ऋषभ पंत ने एक्सीडेंट के बाद पहली बार की बैटिंगसोशल मीडिया पर ऋषभ पंत का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। उस वीडियो में पंत हाथ में बल्ला लिए एक्सीडेंट के बाद पहली बार बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतरे। जब पंत मैदान में घुस रहे थे। तो फैंस उनको जमकर चीयर कर रहे थे। वहीं जब 25 साल के पंत बल्लेबाजी कर रहे थे, तो ऐसा नहीं लग रहा था कि उनका कभी एक्सीडेंट भी हुआ है। वह पूरी तरह से फिट नजर आ रहे थे। पंत ने वीडियो में एक हवाई फायर भी किया था। ऋषभ का यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ अगले साल वापसी कर सकते हैं पंतमीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऋषभ पंत 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं। उनको जल्द से जल्द रिकवर करने में बीसीसीआई पूरा प्रयास कर रही है। पंत ने एक्सीडेंट की वजह से अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी, आईपीएल 2023, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ WTC फाइनल भी मिस किया है। उनका इस साल एशिया कप और वर्ल्ड कप में भी नजर आना लगभग नामुमकिन है।