नई दिल्ली: पाकिस्तान की अपनी हालत कितनी भी खराब क्यों न हो वो भारत को नीचा दिखाने और खुद की शेखी बघारने का कोई मौका नहीं छोड़ता है। हालांकि, सच्चाई सभी के सामने आ ही जाती है। अब पेरिस 2024 ओलंपिक में 25 मीटर पिस्टल इवेंट को ही ले लीजिए। इस इवेंट में हमारी 22 साल की स्टार मनु भाकर के साथ पाकिस्तान की किश्माला तलत भी हिस्सा ले रही थीं। यह वही किश्मला तलत हैं, जिन्होंने 2022 एशियाई खेलों में शूटिंग में पाकिस्तान के लिए पहला एशियाई खेल पदक जीता था। जब वह 25 मीटर पिस्टल इवेंट में उतरीं तो पाकिस्तान को पदक की उम्मीद रही होगी, लेकिन वह फाइनल के लिए क्वालीफाई करने से दूर ही नहीं, बल्कि बहुत दूर रह गईं।टॉप-8 तो छोड़िए टॉप-20 में भी नहीं पहुंचीं किश्मला तलतकिश्मला तलत ने क्वालीफाइंग राउंड में कुल 579 स्कोर किया। उन्होंने प्रिसिजन स्टेज में 289 और रैपिड स्टेज में 290 का स्कोर किया था। इस तरह वह ओवरऑल 22वें नंबर पर रहीं और पाकिस्तान की उम्मीदों ने दम तोड़ दिया। उनके कोच रजी अहमद खान ने ओलंपिक क्वालीफाई करने के दौरान कहा था- पहली बार किसी भी पाकिस्तानी लड़की ने शूटिंग में ओलंपिक के लिए सीधा कोटा हासिल किया। यह एक बड़ी और ऐतिहासिक उपलब्धि बन गई है।इस वजह से मिली थी आईओसी स्कॉलरशिपबता दें कि किश्मला विश्वविद्यालय में रेगुलर स्टूडेंट भी हैं। वह 25 मीटर पिस्टल के अलावा 10 मीटर एयर पिस्टल और 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम का भी हिस्सा थीं। 2019 के दक्षिण एशियाई खेलों में तलत ने रजत पदक जीता। 2022 में उन्हें IOC स्कॉलरशिप भी मिली थी। 2023 में तलत ने 2022 एशियाई खेलों में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में कांस्य पदक जीता था। मनु भाकर के पास आज पेरिस ओलंपिक में हैट्रिक जड़ने का मौकाखैर, दो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता मनु भाकर के अब पेरिस खेलों में हैट्रिक जड़ने का मौका है। महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल क्वालीफाइंग राउंड में 600 में से 590 अंक शूट कर दूसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि हंगरी की वेरोनिका मेजर ने 592 के ओलंपिक रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए 40-सदस्यीय क्षेत्र में शीर्ष स्थान प्राप्त किया। मनु ने पहले प्रिसिजन स्टेज में 294 अंक और दूसरे रैपिड-फायर स्टेज में 296 अंक हासिल किए। उन्होंने इन खेलों में पहले महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल और सरबजोत सिंह के साथ साझेदारी में मिक्स्ड टीम 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में कांस्य पदक जीता है।इस इवेंट में दूसरी भारतीय ईशा सिंह ने प्रिसिजन स्टेज में 291 का ठोस स्कोर बनाया, लेकिन रैपिड-फायर में 290 का स्कोर कर कुल 581 अंक प्राप्त किए, जिससे उन्होंने अपने पहले ओलंपिक में 18वां स्थान प्राप्त किया। आज फाइनल में चीन, मेजबान फ्रांस, हंगरी, ईरान, कोरिया, अमेरिका और वियतनाम के साथ-साथ भारत सहित आठ देशों की प्रतिस्पर्धा होगी और यह एक शानदार मुकाबला होने वाला है।