नई दिल्ली : पाकिस्तान के पीएम शाहबाज शरीफ (Shahbaz Sharif ) ने आईएमएफ (IMF) के साथ डील को मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही बेलआउट पैकेज (Bailout Package) से जुड़े सभी मामले सुलझा लिये गए हैं। लोकल ब्रॉडकास्टर जियो ने एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से यह बात कही है। नकदी संकट से जूझ रहा पाकिस्तान बेलआइट पैकेज के लिए आज आइएमएफ के साथ आखिरी चरण की बातचीत कर रहा था। यह बातचीत 6.5 अरब डॉलर के बेलआउट पैकेज को जारी करने को लेकर थी। आर्थिक मंदी से जूझ रहे पाकिस्तान (Pakistan) को इस फंड से मदद मिलेगी।आईएमएफ ने रखी थीं कई शर्तेंआईएमएफ का एक प्रतिनिधिमंडल पिछले हफ्ते इस्लामाबाद में आया था। आईएमएफ ने इस पैकेज के लिए कई शर्तें रखीं थीं। इन शर्तों को पाक पीएम शहबाज ने कल्पना से परे बताया था। हालांकि, पाकिस्तान के पास इन शर्तों को मानने के अवाला और कोई विकल्प नहीं था। पेमेंट संकट से जूझ रहे पाकिस्तान की इकनॉमी इस समय काफी बुरी स्थिति में है। इस देश पर भारी-भरकम कर्ज है। इसके अलावा राजनीतिक अराजकता ने हालत और बिगाड़ रखा हैं।सब्सिडी खत्म करना चाहता है आईएमएफआईएमएफ मौजूदा काफी अधिक कम टैक्स को बढ़ाना चाहता है। वह एक्सपोर्ट सेक्टर के लिए टैक्स छूट को खत्म करना चाहता है। साथ ही वह गरीब परिवारों के लिए पेट्रोल, बिजली और गैस की कीमतों में गई कमी को वापस लेना चाहता है। यह पाकिस्तान पर मित्र देशों सऊदी अरब, चीन और संयुक्त अरब अमीरात के साथ-साथ विश्व बैंक से आगे समर्थन की गारंटी के माध्यम से बैंक में अमेरिकी डॉलर की एक स्थायी राशि रखने पर भी जोर दे रहा है।बहुत मुश्किल दौर से गुजर रहा पाकिस्तानपाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने हाल ही में कहा था, ‘IMF की शर्तों को पूरा करने के लिए पाकिस्तान जिन चुनौतियों का सामना कर रहा है, उसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा था कि देश के वित्त मंत्री इशाक डार और उनकी टीम जिस मुश्किल दौर से गुजर रही है, उसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता।’