पाकिस्तान पहले ही डिफॉल्ट हो चुका है… शहबाज शरीफ के नंबर-3 मंत्री ने अवाम के सामने कबूला सच

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने खुलासा किया है कि पाकिस्तान पहले ही डिफॉल्ट हो चुका है। उन्होंने आरोप लगाया कि इसके लिए पाकिस्तानी सेना, नौकरशाही और राजनेता सहित सभी जिम्मेदार हैं। ख्वाजा आसिफ का यह बयान ऐसे वक्त आया है, जब से गुजर रहा है। रिकॉर्ड मुद्रास्फीति और गंभीर रूप से कम हुए विदेशी मुद्रा भंडार ने पाकिस्तान के सामने कंगाली का संकट खड़ा कर दिया है। पाकिस्तान का आर्थिकसंकट इतना गंभीर है कि इस बार अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने भी तुरंत मदद की जगह मुश्किल शर्तों की फेरहिस्त पकड़ा दी है। वहीं, संयुक्त अरब अमीरात और सऊदी अरब ने भी पाकिस्तान की मदद करने के नाम पर हाथ खड़े कर दिए हैं।ख्वाजा आसिफ बोले- पाकिस्तान कंगाल हो चुका हैइस बीच पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने सियालकोट में एक समारोह को संबोधित करते हुए कहा, “आपने सुना होगा कि पाकिस्तान दिवालिया हो रहा है या डिफॉल्ट हो रहा है। यह (डिफॉल्ट) पहले ही हो चुका है। हम एक दिवालिया देश में रह रहे हैं।” रक्षा मंत्री ने कहा कि स्थिर देश बनने के लिए अपने पैरों पर खड़ा होना जरूरी है। “हमारी समस्याओं का समाधान देश के भीतर है। आईएमएफ के पास पाकिस्तान की समस्याओं का समाधान नहीं है।” उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में कानून और संविधान का पालन नहीं होने के कारण सत्ता प्रतिष्ठान, नौकरशाही और राजनेताओं सहित सभी मौजूदा आर्थिक गड़बड़ी के लिए जिम्मेदार हैं।राजनीति को बदनाम करने का लगाया आरोपख्वाजा आसिफ ने कहा कि उनका ज्यादातर समय विपक्षी खेमे में बीता है और उन्होंने पिछले 32 साल से राजनीति को बदनाम होते देखा है। इमरान खान की पूर्ववर्ती सरकार पर बरसते हुए आसिफ ने कहा कि ढाई साल पहले पाकिस्तान में आतंकवादी लाए गए थे, जिसके परिणामस्वरूप आतंकवाद की मौजूदा लहर चली। कराची में पुलिस कार्यालय पर हमले के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि सुरक्षा एजेंसियों ने हमलावरों का बहादुरी से मुकाबला किया।