डिफॉल्ट होने से आखिरकार बच गया पाकिस्तान, IMF ने 3 अरब डॉलर के कर्ज को दी अंतिम मंजूरी

इस्लामाबाद: अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने पाकिस्तान को 3 अरब डॉलर के कर्ज को अंतिम मंजूरी दे दी है। यह फैसला आईएमएफ के कार्यकारी बोर्ड की बैठक में लिया गया है। इस बैठक में आईएमएफ के शीर्ष नेतृत्व ने पाकिस्तान के लिए 3 अरब डॉलर के स्टैंड-बाय समझौते की समीक्षा की। पाकिस्तान और आईएमएफ के बीच इस समझौते पर जून में कर्मचारी स्तर की सहमति बनी थी। पाकिस्तान को उम्मीद है कि बोर्ड जल्द ही ऋण कार्यक्रम के हिस्से के रूप में $1.1 बिलियन की पहली किश्त भी जारी करेगा। अगर आज आईएमएफ की बैठक में सहमति नहीं बनती तो पाकिस्तान का डिफॉल्ट होना तय माना जाता। पाकिस्तानी खजाने में विदेशी कर्ज की किश्त चुकाने के लिए पर्याप्त पैसा नहीं है।पाकिस्तान को मिलेगा 3 बिलियन डॉलर का कर्जपाकिस्तान जून में जारी पहले के प्रोग्राम से अनुपस्थित था। इसके बाद अटकलें लगाई जा रही थी कि आईएमएफ पिछले प्रोग्राम से पाकिस्तान को कर्ज की किश्त जारी नहीं करने वाला है। यह प्रोग्राम 29 जून को खत्म हो रहा था। हालांकि, इसके एक दिन पहले ही पाकिस्तान और आईएमएफ में सहमति बन गई। इसके बाद आईएमएफ ने स्टैंड बॉय फैसिलिटी के जरिए पाकिस्तान को 3 बिलियन डॉलर का कर्ज देने का ऐलान कर दिया। आज की बैठक में बोर्ड देगा आखिरी मंजूरीआईएमएफ से कर्मचारी-स्तरीय समझौता हो जाने के बाद बोर्ड की मंजूरी आम तौर पर दी जाती है। पाकिस्तान सरकार आईएमएफ से करीब 2.5 अरब डॉलर की उम्मीद कर रही थी, लेकिन उसे कहीं ज्यादा 3 अरब डॉलर मिल गया। पाकिस्तान ने पहले 11 सूचीबद्ध कार्यक्रम समीक्षाओं में से आठ को मंजूरी दे दी थी, नौवीं समीक्षा पिछले साल नवंबर से लंबित थी। इससे पहले, पाकिस्तान ने आईएमएफ को एक आशय पत्र भी सौंपा था, जिसमें आश्वासन दिया गया था कि अगले नौ महीनों में कोई नई टैक्स माफी पेश नहीं की जाएगी।पाकिस्तान ने आईएमएफ को लिखकर दिया है भरोसावित्त मंत्री इशाक डार और स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (एसबीपी) के गवर्नर के हस्ताक्षर वाले पत्र में व्यापार बाधाओं को दूर करने और देश को ऋण प्रदान करने वाले अन्य वित्तीय संस्थानों और द्विपक्षीय दाताओं के प्रति प्रतिबद्धताओं को बनाए रखने की गारंटी दी गई है। आईएमएफ की बैठक पाकिस्तान को सऊदी अरब से 2 अरब डॉलर की वित्तीय सहायता मिलने के एक दिन बाद हो रही है। बुधवार को डार ने कहा कि संयुक्त अरब अमीरात ने भी पाकिस्तान को 1 अरब डॉलर का कर्ज दिया है।