मेरे साथ दुश्मनों जैसा बर्ताव कर रहे पाकिस्तान के आर्मी चीफ… इमरान बोले- मैं घुटने तो नहीं टेकने वाला!

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें यह महसूस हो रहा है कि पाक आर्मी चीफ असीम मुनीर उनके साथ दुश्मनों जैसा व्यवहार कर रहे हैं। लाहौर में पत्रकारों से बात करते हुए इमरान ने कहा कि सेना यह नहीं समझ रही है कि राजनीतिक क्या होती है। हाल ही में इमरान इस्लामाबाद से लौटे हैं जहां उन्हें तीन मामलों में जमानत मिली है। पाकिस्तान आर्थिक संकट से जूझ रहा है और इमरान खान लगातार शहबाज सरकार पर हमला बोल रहे हैं। उनका कहना है कि पाकिस्तानी देश में सत्ता परिवर्तन की ‘साजिश’ की कीमत चुका रहे हैं।जियो न्यूज की खबर के अनुसार, इमरान ने कहा कि उनकी ‘सेना से कोई लड़ाई नहीं है’ और वह देश की भलाई के लिए सेना से बात करने को तैयार हैं। उन्होंने कहा, ‘हालांकि अगर कोई सोचता है कि मैं उनके आगे घुटने टेक दूंगा, तो ऐसा नहीं हो सकता। अगर कोई बात करने में दिलचस्पी नहीं रखता है तो मैं इसमें कुछ नहीं कर सकता हूं।’ अपने खिलाफ लगे भ्रष्टाचार के मामलों पर इमरान ने कहा कि मेरे और मेरी पत्नी के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले साबित नहीं किए जा सकते। ‘शक है तो खुद जांच करें आर्मी चीफ’पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर आर्मी चीफ को उनकी ईमानदारी पर इतना शक है तो उन्हें खुद इस मामले की जांच करनी चाहिए। उन्हें पता चलेगा कि ‘मैं वास्तव में किसी भी भ्रष्टाचार का दोषी नहीं हूं।’ इमरान ने कहा कि देश के लिए उसकी सेना का शक्तिशाली होना ‘बहुत जरूरी’ है। अपने लिए जान का खतरा बताते हुए खान ने कहा कि जिन्हें उनकी रक्षा करनी चाहिए थी, वे ही उन्हें खतरे में डाल रहे हैं। इस बातचीत में एक बार फिर उन्होंने पूर्व आर्मी चीफ बाजवा पर निशाना साधा। इमरान पर बरसे पाकिस्तानी वित्त मंत्रीदूसरी ओर पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार ने शुक्रवार को इमरान खान को देश के संभावित डिफॉल्ट के बारे में ‘फर्जी खबर’ फैलाने के लिए निशाना साधा। डार ने 22 करोड़ लोगों के देश को डिफॉल्ट के कगार पर धकेलने के लिए पिछली पीटीआई सरकार को दोषी ठहराया। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार डार ने गुस्से में कहा, ‘मेरा प्रेशर आज इमरान खान के लिए रियलिटी चेक होगा।’ पीटीआई नेता ने एक दिन पहले रुपए के 285.09 के ऐतिहासिक निचले स्तर पर गिरने के बाद सरकार पर हमला बोला था।