महिला WC: 149 रन बनाने के बाद भी घुटनों पर पाक, जेमिमा ने माता-पिता को समर्पित की जीत

केप टाउन: भारतीय टीम ने महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2023 के अपने पहले मुकाबले में धमाकेदार जीत दर्ज की है। उसने पाकिस्तान को केप टाउन में 7 विकेट से परास्त किया है। इस जीत की हीरो रही जेमिमा रोड्रिग्ज ने बल्ले से कोहराम मचाते हुए 149 रनों का विशाल स्कोर बनाने वाली पाकिस्तान टीम को घुटने टेकने के लिए मजबूर कर दिया। भारतीय टीम ने जेमिमा के अलावा ऋचा घोष (31 नाबाद) और शेफाली वर्मा (33) की ताबड़तोड़ बैटिंग के दम पर 19 ओवरों में 151 रन बनाते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया।प्लेयर ऑफ द मैच जेमिमा रोड्रिग्ज ने कहा- मुझे नहीं पता कि क्या कहूं? मैं साझेदारी बनाना चाहती थी। चाहती थी कि मैच को न केवल बनाऊं, बल्कि टीम को जीत तक ले जाऊं। ऋचा और मैंने बांग्लादेश के खिलाफ साझेदारी की है और हम आज ऐसा कर सकते हैं। यह पारी मेरे लिए वास्तव में खास है। मैं कुछ समय से रन नहीं बना रही थी, लेकिन मैंने काम किया और रिजल्ट आपके सामने है। भगवान की आभारी हूं, वह सभी का ख्याल रखता है। उन्होंने अपनी शानदार पारी का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है, जो बिटिया को प्रोत्साहित करने के लिए स्टेडियम में मौजूद रहे। भारत की बेटी ने कहा- मैं इसे अपने माता-पिता को समर्पित करना चाहता हूं, वे यहां स्टेडियम में हैं। यह दस्तक उनके पास जाती है। हमें सिर्फ 10 रन प्रति ओवर की जरूरत थी। हम जानते थे कि वे एक ढीली गेंद फेंकेंगे इसलिए हमें सिर्फ शॉट्स लगाने हैं।उन्होंने अपनी रणनीति के बारे में बात करते हुए कहा- हमें पता था कि अगर हम अंत तक डटे रहे तो जीत जाएंगे। हम बहुत खुश हैं कि हमने इसे जीत लिया है। अब हमें इसी को लगातार करने की जरूरत है। बता दें कि जेमिमा ने 38 गेंदों में 8 चौके के दम पर 53 रनों की नाबाद पारी खेली। उन्होंने विजयी चौका जड़ा। इस तरह से भारतीय टीम ने शानदार आगाज किया है।