नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के बाद बिखरे सामान के बीच दहलाने वाली भयावह तस्वीर

नई दिल्ली: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार की रात मची भगदड़ में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हुए हैं। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। पूरा रेलवे स्टेशन चीख-पुकार से गूंज रहा है। पूरे देश में मातम पसरा हुआ है।

रेलवे स्टेशन की सीढ़ियों पर लोगों के खाने-पीने का समान बिखरा हुआ है। टूटी चप्पल, जूते और महिलाओं के दुपट्टे बता रहे हैं कि हादसे की रात कितनी दर्दनाक थी। भीड़ की शक्ल में आई मौत ने लोगों को खूब डराया, खूब भगाया। कुछ बदनसीब लोगों को मौत अपने साथ ले गई तो कुछ लोग बुरी तरह घायल हो गए। कुछ गायब हो गए।

टूटी-फूटी चीजों से अपनों की पहचान करते नजर आ रहे हैं लोग। मजबूरी तो देखिए साहब, अपनों की मौत पर रोएं या जो भीड़ के चलते गायब हैं उन्हें ढूंढे या अस्पताल में भर्ती परिवारवालों के साथ बैठें। ऐसे कई परिवार हैं जो तीन तरफा मुसीबतें से जूझ रहे हैं।

प्रयागराज में महाकुंभ की शुरुआत के बाद से ही हादसों का सिलसिला जारी है। कभी प्रयागराज में भगदड़ के चलते लोगों की जान जाती है। कभी प्रयागराज जाने वाले वाहन एक्सीडेंट के शिकार होते हैं और कई लोग सड़क पर ही दम तोड़ देते हैं। लेकिन सरकार हाई लेवल जांच में ही व्यस्त रहती है।

हादसे से पहले कोई मजबूत इंतजाम सरकार की तरफ से नहीं किया जाता। अगर इंतजाम किया जाता है तो नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे को टाला जा सकता था। आम लोगों की जिंदगियां सड़कों पर, रेलवे स्टेशनों पर और संगम घाट पर बिखरी रहीं और सिस्टम देखता रहा। इन हादसों पर पूरा देश तो सवाल पूछेगा और सरकार को जवाब देना भी होगा।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 13 और 14 पर शनिवार देर रात उस समय भगदड़ मच गई जब कथित तौर पर यात्रियों के बीच प्रयागराज जा रही दो ट्रेनों के रद्द होने की अफवाह फैल गई। इस हादसे में 18 लोगों की मौत की पुष्टि हुई, हादसे में कई लोग घायल भी हुए हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है। हादसे के बाद रेलवे ने विशेष ट्रेनों की व्यवस्था कर प्लेटफॉर्म पर भीड़ का दबाव कम किया। रेलवे ने घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।

भगदड़ की घटना के बाद प्रभावितों के लिए मुआवजे का ऐलान भी किया गया है। भारतीय रेलवे ने मृतकों के परिजनों और घायलों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है। रेलवे ने मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये, वहीं गंभीर रूप से घायल यात्रियों को 2.5 लाख रुपये और मामूली रूप से घायल यात्रियों को एक लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है।