हैदराबाद: तेलंगाना से सांसद असदुद्दीन औवेसी ने हरियाणा की नूंह हिंसा के बाद बुलडोजर एक्शन पर सवाल खड़ा किया है। ओवैसी ने कहा कि कार्रवाई की आड़ में गरीब मुस्लिमों को निशाना बनाया जा रहा है, जबकि असली गुनहगार कोई और ही है। दरअसल बीते तीन दिनों से हरियाणा सरकार जबरदस्त बुलडोजर एक्शन में है। गुरुवार को तावड़ूं में, शुक्रवार को 4 जगहों पर बुलडोजर चला, जिसके बाद शनिवार को नूंह नलहाड़ मंदिर के रास्ते में पड़ने वाले अस्पताल के ठीक सामने अवैध कब्जे पर भी जबरदस्त कार्रवाई की गई। मुस्लिम नेता ओवैसी का कहना है कि नूंह के जो असली गुनहगार हैं वे तो बंदूक लेकर घूम रहे हैं। खट्टर सरकार पर ओवैसी का निशानाअसदुद्दीन ओवैसी ने खट्टर सरकार पर नूंह हिंसा को लेकर बड़ा सवाल किया है। ओवैसी ने कहा कि खट्टर सरकार ने तो नूंह हिंसा के असली आरोपियों के सामने घुटने टेक दिए और लोगों को दिखाने के लिए गरीब मुस्लिमों पर गलत कार्रवाई कर रही है, यह कहां की बहादुरी है। ओवैसी ने कहा कि गरीबों का घर उजाड़कर क्या हासिल होगा? सुप्रीम कोर्ट के आदेश का दिया हवालाबुलडोजर एक्शन पर सवाल खड़े करते हुए ओवेसी ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला भी दिया। ओवैसी के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट की ओर से कहा गया था कि किसी भी मकान मालिक को अपना पक्ष रखने का समय दिया जाएगा, लेकिन हरियाणा की खट्टर सरकार पूरी तरह से कानून की धज्जियां उड़ा रही है। अनिल विज ने ओवैसी को बताया नफरतओवैसी के आरोपों को खारिज करते हुए हरियाणा के गृह मंत्री ने उन्हें नफरत की फैक्ट्री करार दिया है। दरअसल ओवैसी ने बयान दिया था कि आतंकवादी हमारे सैनिकों को मारते हैं इसके बाद भी क्यों पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेला जाता है। इसी पर पलटवार करते हुए विज ने कहा कि उनका काम केवल नफरत फैलाना है।