Umaria: हाथी का शव जलाने के मामले में पनपथा जोन के रेंजर और डिप्टी रेंजर निलंबित, क्षेत्र संचालक का आदेश

जनवरी में हाथी का शिकार करने के बाद जंगल में जलाने का मामला सामने आया था। जांच के बाद कार्रवाई की गई है। पनपथा जोन के रेंजर और डिप्टी रेंजर को निलंबित करने के आदेश जारी हुए हैं।