
बात सिर्फ गधों को हिरासत में लेने तक नहीं रही, असिस्टेंट कमिश्नर ने वन विभाग को गधों को कोर्ट में पेश करने का भी आदेश दिया है। पाकिस्तानी अखबार द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की खबर के अनुसार दिलचस्प बात यह है कि गधे बेहद समझदार थे क्योंकि वे अपने दम पर लड़कियों की तस्करी करते थे और उन्हें एक से दूसरी जगह पर पहुंचाते थे। इससे पहले सितंबर में वन विभाग के एक कर्मचारी को लकड़ी तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, जिसे अब सस्पेंड कर दिया गया है।
लकड़ी तस्करी से हो रहा लाखों का नुकसान
लकड़ी की अंधाधुंध तस्करी की वजह से जंगल न सिर्फ वनों की कटाई की समस्या से जूझ रहे हैं बल्कि विभाग को भी लाखों रुपए का घाटा उठाना पड़ रहा है। पाकिस्तान के लिए गधा बेहद महत्वपूर्ण जानवर है। दरअसल पाकिस्तान का एक बड़ा वर्ग आर्थिक रूप से पशुपालन पर निर्भर है। 80 लाख से अधिक ग्रामीण परिवार पशुपालन कर रहे हैं और अपनी आय का लगभग 35-40 फीसदी इसी क्षेत्र से प्राप्त करते हैं।
पाकिस्तानी गधों में चीन को भी दिलचस्पी
पाकिस्तान में गधे आय का अहम स्रोत हैं और इनका जीडीपी में भी योगदान है। चीन भी पाकिस्तानी गधों के आयात में दिलचस्पी रखता है। गधे की खाल का चीन में काफी इस्तेमाल होता है। गधे की खाल से निकली हुई जिलेटिन का इस्तेमाल कई तरह की महंगी दवाओं को बनाने में किया जाता है। पाकिस्तान भी गधों को बेचकर अपनी कमाई करता है। खबरों की मानें तो एक गधे के लिए पाकिस्तान को 18 से 20 हजार रुपए तक मिल जाते हैं।