Opinion: मजबूत पाकिस्तान में ही भारत की भलाई! कोई बताए क्या सबूत हैं इस सिद्धांत के

अगर पाकिस्तान की मजबूती में मेरी भलाई है तो फिर हमें तो आगे बढ़कर उसकी मदद करनी चाहिए। तब तो हमें कंगाल पाकिस्तान को आईएमएफ से लोन दिलाने में मदद करनी चाहिए और फिर लोन ही क्यों खुद भी उसे हर तरह से मदद करनी चाहिए। यहां तक कि पाकिस्तान की सेना को भी जरूरी हथियार, गोला-बारूद, ड्रोन, विमान आदि देने चाहिए क्योंकि वो हमारी भलाई के लिए आतंकियों पर लगाम लगाए रहती है? क्या हम मान रहे हैं कि भारत की सुरक्षा बहुत हद तक पाकिस्तान संभालता है?