वाराणसी में योगी से मिले ओपी राजभर, बंद कमरे में 25 मिनट तक चली बातचीत, कयासों का बाजार गरमाया

वाराणसीः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भाजपा के मिशन लोकसभा चुनाव की तैयारी में युद्ध स्तर पर जुट गए हैं। गुरुवार देर रात वाराणसी पहुंचे योगी से सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने मुलाकात की। तकरीबन 25 मिनट तक चली इस मुलाकात के बाद यूपी के सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार गर्म हो गया है। बंद कमरें में योगी और राजभर की मुलाकात से ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले लोकसभा चुनाव में सुभासपा बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ सकती है। विधानसभा चुनाव में साथी रहे राजभर के ऐसे अलग होने पर अखिलेश यादव को बड़ा झटका लग सकता है।जानकारी के मुताबिक, अयोध्या से देर रात वाराणसी पहुंचे योगी आदित्यनाथ सर्किट हाउस में रुके थे। यहीं सुभासपा के मुखिया ओम प्रकाश राजभर भी ठहरे थे। रात को करीब डेढ़ बजे पता चला कि राजभर ने योगी से मुलाकात की है। दोनों के बीच 25 मिनट तक बातचीत हुई। इसके बाद जब राजभर बाहर आए तो मीडिया ने उनसे बात करने की कोशिश की। हालांकि, राजभर ने पत्रकारों से बात नहीं की। राजभर के बेटे अरुण ने दोनों की मुलाकात की पुष्टि की है।फिर भाजपा के साथ जा सकती है सुभासपाऐसे संकेत मिल रहे हैं कि लोकसभा चुनाव से पहले सुभासपा और भाजपा का मिलन हो सकता है। सुभासपा इससे पहले भी भाजपा की साथी रह चुकी है। योगी के पहले कार्यकाल में ओम प्रकाश राजभर सरकार में मंत्री भी थे। हालांकि, हालिया विधानसभा चुनाव सुभासपा ने सपा के साथ मिलकर लड़ा था और अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन चुनाव के बाद अखिलेश से राजभर के संबंध ठीक नहीं रहे। बाद में सपा ने चिट्ठी जारी कर सुभासपा को गठबंधन से ‘आजाद’ कर दिया।लोकसभा चुनाव से पहले राजभर बीजेपी के साथ पींगे भी बढ़ाने लगे हैं। हाल ही में राजभर के बेटे अरुण की शादी में योगी आदित्यनाथ को भी न्योता मिला था। व्यस्तता के चलते योगी शादी में नहीं पहुंच पाए थे। उनके प्रतिनिधि के तौर पर अवनीश अवस्थी समारोह में शामिल हुए थे। हालांकि, खबर है कि अरुण राजभर परिवार के साथ लखनऊ जाकर योगी से आशीर्वाद लेने वाले हैं।