ट्विटर पर आप बहुत जल्द अपनी गलतियों को ठीक कर पाएंगे. माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट Twitter ने एडिट बटन की टेस्टिंग शुरू कर दी है. ट्विटर यूजर्स लंबे समय से इस फीचर की मांग कर रहे थें. ट्विटर ब्लू के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से इसका एक उदाहरण भी जारी किया गया है. हालांकि ट्विटर ने साफ किया है कि केवल ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर्स ही अपने ट्वीट को एडिट कर पाएंगे. ट्विटर ब्लू एक मासिक सब्सक्रिप्शन मॉडल है, जो पेड यूजर्स को ट्विटर की कई प्रीमियम फीचर्स प्रदान करता है. इसके अलावा ट्वीट में कुछ भी बदलाव करने के लिए सिर्फ 30 मिनट का समय मिलेगा.
Edit Tweet से होगी आसानी
ट्विटर का कहना है कि Edit Tweets के आने के बाद ट्वीट करना ज्यादा स्वीकार्य और कम तनावपूर्ण होने की उम्मीद है. वहीं ट्विटर यूजर्स किसी भी एडिट किए गए ट्वीट की एडिट हिस्ट्री देख पाएंगे. सोशल मीडिया क्षेत्र की बड़ी कंपनी ट्विटर द्वारा जारी किये जा रहे एडिट बटन से बड़ा बदलाव आने की उम्मीद है. इससे जुड़ी कुछ अहम जानकारी हम आपके लिए लाए हैं.
hello
this is a test to make sure the edit button works, well let you know how it goes
— Twitter Blue (@TwitterBlue) September 29, 2022
Edit Tweet फीचर की 5 खास बातें
फिलहाल Edit Tweet फीचर की आंतरिक तौर पर टेस्टिंग चल रही है. अगर सब कुछ ठीक रहा, तो अगले कुछ हफ्तों में कंपनी इस फीचर को रोल आउट कर सकती है. हालांकि इस फीचर का लाभ केवल पेड सब्सक्राइबर्स को ही मिलेगा.
ट्विटर ने ब्लॉग पोस्ट पर अपकमिंग फीचर से जुड़ी ज्यादा जानकारी शेयर करते हुए बताया कि ट्वीट पोस्ट होने के 30 मिनट के अंदर यूजर्स ट्वीट एडिट कर सकते हैं. इसका मतलब है कि ट्वीट एडिट करने के लिए यूजर्स को केवल 30 मिनट का समय मिलेगा.
एडिट किये गए ट्वीट पर एक आइकन नजर आएगा, जो किसी टाइमस्टैम्प की तरह होगा. इससे पता चल जाएगा कि ऑरिजनल ट्वीट में कुछ बदलाव किया गया है. सभी ट्विटर यूजर्स एडिट किए गए ट्वीट का पूरा इतिहास और एडिट से पहले के ट्वीट को भी देख पाएंगे.
ट्विटर के पेड यूजर्स यानी ट्विटर ब्लू यूजर्स अभी भी एक कमाल के फीचर का फायदा उठाते हैं. ट्विटर ब्लू यूजर्स किसी भी ट्वीट को एक मिनट के लिए होल्ड पर रख सकते हैं. इसके जरिए यूजर्स ट्वीट को एक बार देख सकते हैं. अगर कुछ भी गलत होता है, तो ट्वीट पोस्ट होने से पहले Undo कर सकते हैं.
एक्सपर्ट्स के मुताबिक ट्विटर अगर अपने सभी यूजर्स के लिए एडिट फीचर लाता है, तो 2017 के बाद यह सबसे बड़ा बदलाव होगा. ट्विटर ने 2017 में ट्वीट की 140 कैरेक्टर की लिमिट को बढ़ाकर 280 कैरेक्टर किया था.