‘एक की गर्लफ्रेंड की शादी तो दूसरा जिंदगी से परेशान’, MP में 2 दोस्तों ने पेड़ पर फांसी लगा दे दी जान

Burhanpur News: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के धूलकोट में दो युवकों ने एक ही रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि दोनों आपस में गहरे दोस्त थे. एक ने जिंदगी से तंग आकर तो दूसरे ने प्रेमिका की शादी दूसरी जगह होने के चलते की आत्महत्या कर ली. दोनों की जेब से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.
धूलकोट निवासी संजय ने देर रात अपने वॉट्सऐप पर स्टेटस डाला कि मैं आत्महत्या कर रहा हूं. मैं एक लड़की से शादी करना चाहता हूं, लेकिन उसकी शादी कहीं और हो रही है. इसलिए मैं जी नहीं पाऊंगा. संजय का स्टेटस देख रात में ही उसके दोस्तों ने खोजबीन शुरू कर दी. खोजबीन के दौरान ही धूलकोट चौराहे के आगे आम के पेड़ पर संजय और उसका एक दोस्त सुरेंद्र रस्सी से लटका हुआ मिला.
ये भी पढ़ें- धर्म बदलकर शादी करने का बनाया दबाव, लड़की ने की आत्महत्या
संजय के दोस्तों ने आनन-फानन में इसकी सूचना थाना पुलिस और उसके परिजनों को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है कि संजय और सुरेंद्र दोनों ही धूलकोट के रहने वाले हैं और आपस में गहरे दोस्त हैं. संजय डीएड की पढ़ाई कर रहा था और ग्रामीण क्षेत्र में लगने वाले हॉट बाजार में अपनी फल-फ्रूट की दुकान भी लगाता था. उसका दोस्त सुरेंद्र भी हॉट बाजारों में नाश्ते की दुकान लगाता था.
वॉट्सऐप पर स्टेटस डाल लगा ली फांसी
मिली जानकारी के अनुसार, संजय ने देर रात अपने वॉट्सऐप पर एक लड़की की फोटो के साथ स्टेटस डाला कि मैं उससे बहुत प्यार करता हूं और शादी भी करना चाहता हूं, लेकिन लड़की की शादी उसके परिवार वाले कहीं और करवा रहे हैं. अब मैं जी नहीं सकता और आत्महत्या करने जा रहा हूं. संजय के स्टेटस को जब उसके दोस्तों ने देखा और उसको फोन लगाने की कोशिश की, लेकिन फोन नहीं लगा. इस पर उन्होंने खोजबीन शुरू की तो देखा कि गांव के चौराहे से कुछ ही दूर आम के पेड़ के ऊपर दोनों दोस्त एक ही रस्सी से फांसी के फंदे पर मृत अवस्था में झूल रहे हैं.
दोनों दोस्तों की जेब से मिला सुसाइड नोट
संजय और सुरेंद्र की जेब से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें लिखा है कि मैं संजय एक लड़की से प्यार करता हूं, लेकिन लड़की की शादी कहीं और हो रही है, जिसके चलते मैं यहां घातक कदम उठा रहा हूं और अब मैं आत्महत्या कर रहा हूं. मैं जीना नहीं चाहता. इसमें किसी का दोष नहीं है. यह कदम मैं अपने पूरे होसो-हवास में उठा रहा हूं. वहीं दूसरे दोस्त सुरेंद्र की जेब से भी एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें लिखा है कि मैं अपने जीवन से तंग आकर आत्महत्या करने जा रहा हूं. इसमें मेरे माता-पिता और परिवार का कोई दोष नहीं है. मैं यह कदम अपने पूरे होसो-हवास में उठा रहा हूं.
बुरहानपुर SP ने दी घटना की जानकारी
एसपी राहुल कुमार अरोड़ा ने बताया कि प्रथम दृष्टया तो मामला आत्महत्या का ही प्रतीत हो रहा है, लेकिन हम अभी कुछ भी नहीं कह सकते हैं, क्योंकि हैंडराइटिंग एक्सपर्ट से सुसाइड नोट की जांच करवाएंगे और केस के हर पहलू पर जांच करने के बाद ही कुछ भी कहा जा सकता है, क्योंकि दोनों मित्र एक ही रस्सी पर टंगे हुए मिले और उन्होंने आत्महत्या कर ली. मामला गंभीर है. केस की हर एंगल से जांच-पड़ताल करने के बाद ही कुछ भी कहा जा सकता है.