पुलवामा में पुलिस की ‘एक्सीडेंटल फायरिंग’ में एक शख्स की मौत, पुलिसकर्मी गिरफ्तार

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में कथित रूप से एक पुलिसकर्मी के एक्सिडेंटल फायरिंग में एक स्थानीय की मौत हो गई है. पुलिसकर्मी को गिरफ्तार कर लिया गया है. नेशनल कांफ्रेंस और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी समेत राजनीतिक दलों ने इस घटना की निंदा की और “विश्वसनीय जांच” की मांग की. मृत की पहचान आसिफ अहमद पडरू के रूप में हुई है जिसे एक पुलसकर्मी की सर्विस राइफल से गलती से चली गली लग गई. बाद में आसिफ को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया.
कश्मीर ज़ोन पुलिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट में कहा गया है, “आज पुलवामा हाल में ड्यूटी के दौरान एक पुलिसकर्मी की राइफल से गलती से गोली चल गई, जिससे एक शख्स घायल हो गया. घायल को पुलिस ने फौरन अस्पताल पहुंचाया.” एक अन्य ट्वीट में कश्मीर जोन पुलिस ने कश्मीर के एडीजीपी के हवाले से कहा, “बाद में आसिफ अहमद पडरू ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. मामला दर्ज कर पुलिसकर्मी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की जांच जारी है.”

Today while on duty at Haal #Pulwama, rifle of a Policeman accidentally went off resulting in injuries to a person. The injured person was immidiately evacuated to the hospital by Police. (1/2)
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) October 5, 2022

25 वर्षीय आसिफ अहमद को सुबह 10 बजे गोली लगी. अधिकारियों ने बताया कि “गलती करने” वाले पुलिकर्मी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मामले दर्ज किए गए हैं. पुलिस आसिफ के मौत के कारणों की जांच कर रही है. पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने पडरू के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि गृह मंत्री के लिए सुरक्षा सुनिश्चित करने के नाम पर आसिफ को अपनी जान गवानी पड़ी.

As if the harsh measures put in place causing grave inconvenience to the people in Kashmir weren’t enough, Asif from Pulwama paid with his life in the name of ensuring security for HM’s visit. My heart goes out to his family. pic.twitter.com/rHWjIQzX2q
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) October 5, 2022

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तीन दिवसीय जम्मू कश्मीर दौरे पर थे, जब कथित रूप से यह हादसा हुआ. नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दु्ल्ला ने आसिफ की मौत को हत्या करार दिया है. उन्होंने कहा कि हत्या बेहद निंदनीय है. अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, “पुलवामा जिले में ‘एक्सीडेंटल फायरिंग’ की घटना में एक निहत्थे नागरिक की मौत बेहद निंदनीय है. इस मौत की विश्वसनीय और पारदर्शी जांच होनी चाहिए. जिम्मेदार लोगों को दंडित किया जाना चाहिए.”
माकपा नेता एम वाई तारिगामी ने भी आसिफ की मौत को हत्या करार दिया और विश्वसनीय जांच की मांग की. तारिगामी ने ट्वीट किया, “पुलवामा के हॉल गांव में एक मासूम युवक की मौत की दुर्भाग्यपूर्ण घटना से गहरा दुख हुआ. घटना की विश्वसनीय जांच होनी चाहिए.’