राजस्थान में उदयपुर जिले के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक बेकरी में आग लगने से एक व्यक्ति की जलकर मौत हो गई जबकि दो अन्य लोग झुलस गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।
थानाधिकारी हिमांशु सिंह ने बताया कि मांदडी में कॉटन मिल के पास एक बेकरी में आग लगने से रखरखाव का काम देखने वाले मोहन (32) की जलकर मौत हो गई दो अन्य मजदूर झुलस गये।
उन्होंने बताया कि बेकरी में संभवतया: शार्ट सर्किट के कारण आग लगी थी और उस समय बेकरी में करीब 20 मजदूर काम कर रहे थे। उनके अनुसार आग लगते ही अधिकतर मजदूर सुरक्षित बाहर निकल गये लेकिन गैस का ‘वॉल’ बंद करने गये मोहन की जलकर मौत हो गई जबकि दो अन्य मजदूर झुलस गये।
उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाने के बाद मृतक का शव निकाला गया और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
उन्होंने बताया कि झुलस गये मजदूरों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।