नई दिल्ली: बात करीब 9 साल पुरानी है, जब दिल्ली में रहने वाला एक शख्स अपने दोस्त के साथ एक ऐपल आईफोन लेने गया। आईफोन की कीमत उसके बजट से ज्यादा थी, तो दोनों वापस चल दिए, लेकिन तभी स्टोर के एक सेल्समैन ने उन्हें बताया कि अगर वो लेंगे तो काफी सस्ता पड़ जाएगा। बस एक दिक्कत थी, इस सेकंड हैंड फोन की कोई वारंटी नहीं थी। शख्स ने सोचा कि क्यों रिस्क लिया जाए, सेकंड हैंड फोन है… पता नहीं कब खराब हो जाए। शख्स ने फोन तो नहीं लिया, लेकिन ये दोनों दोस्त वहां से एक ऐसा आइडिया लेकर आ गए, जिससे उन्होंने देखते ही देखते सालाना 240 करोड़ के टर्नओवर वाला बिजनेस खड़ा कर दिया।इन दोनों दोस्तों के नाम हैं अवनीत सिंह और साकेत सौरव। ये दोनों क्या करते हैं, पहले वो समझ लीजिए। अवनीत और साकेत की कंपनी पुराने फोन खरीदती है और इन्हें फिर से नया जैसा बनाकर बेचती है। दरअसल, हम में से बहुत सारे लोग ऐसे हैं, जो कम बजट की वजह से नए के मुकाबले सेकंड हैंड फोन खरीदते हैं। इन दोनों दोस्तों की जोड़ी ने लोगों की इसी जरूरत को समझा और एक पूरा बिजनेस खड़ा कर दिया। अपनी अच्छी-खासी नौकरी छोड़कर, अवनीत और साकेत ने जब 2017 में ये बिजनेस शुरू किया तो पहले साल का टर्नओवर केवल 8 करोड़ था, लेकिन यही टर्नओवर बढ़कर 200 करोड़ के पार हो गया है।55 लाख रुपए की लागत से शुरू की कंपनीहालांकि, इतनी बड़ी कंपनी को खड़ा करना आसान नहीं था। कंपनी शुरू करने से पहले अवनीत और साकेत ने इस प्रोजेक्ट के लिए मार्केट को लेकर महीनों रिसर्च की। ‘द बैटर इंडिया’ की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी बनाने के लिए अवनीत और साकेत ने अपनी सारी सेविंग्स लगा दी और बैंक से 15-15 लाख रुपए का पर्सनल लोन भी लिया। इसके बाद करीब 55 लाख रुपए की लागत के साथ मई 2017 में दोनों ने कंपनी शुरू कर दी। शुरुआत में अवनीत और साकेत अपनी कार में ऐसे करीब 100 फोन लेकर जाते और दुकानदारों को उन्हें खरीदने के लिए मनाते। कैसे काम करती है ये कंपनीशुरुआत में महज 5 लोगों के साथ शुरू की गई अवनीत और साकेत की कंपनी मोबाइल कंपनियों- ओप्पो, शाओमी, वीवो के साथ-साथ फ्लिपकार्ट और अमेजन ने वो फोन खरीदती है, जो एक्सजेंच ऑफर के तहत आते हैं। इसके बाद कंपनी इन फोन में अगर कोई टेक्निकल या दूसरी दिक्कत है, तो उसे ठीक करती है। फोन ठीक होने के बाद कंपनी इन्हें अपने ऑफलाइन रिटेल पार्टनर के नेटवर्क के जरिए बेचती है। कंपनी के पास खुद का मोबाइल डायग्नोस्टिक्स ऐप है, जिसके जरिए किसी भी फोन का कंपलीट क्वालिटी चेक होता है। ‘रिफिट ग्लोबल’ का अगला लक्ष्य 350 करोड़ के टर्नओवर का है। हाल ही में अवनीत और साकेत ‘शार्क टैंक इंडिया’ शो के तीसरे सीजन में भी पहुंचे, जहां उनकी कंपनी को 2 करोड़ की फंडिंग मिली।