एक क्लिक और खाली हो गया अकाउंट, गायब हुए 2.14 लाख रुपये, आप भी रहे सावधान

Cyber Fraud: जालसाज लोगों को ठगने के लिए नए-नए पैंतरे आज़माते रहते हैं और अब हाल ही में Electricity Bill के नाम पर एक ठगी का नया मामला सामने आया है. बिजली बिल अपडेट करने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले एक जालसाज ने महाराष्ट्र के नागपुर में रहने वाले एक शख्स के खाते से 2.14 लाख रुपये उड़ा लिए हैं. अगर आप भी इस तरह की किसी भी घटना से बचना चाहते हैं तो कभी भी किसी अनजान व्यक्ति द्वारा मिले किसी भी तरह के लिंक पर क्लिक करने की भूल ना करें. आइए अब आपको इस पूरी घटना की विस्तार से जानकारी देते हैं.
Cyber Crime: क्या है पूरा मामला, जानिए
बता दें कि इस मामले में पीड़ित शख्स को मोबाइल फोन पर एक टेक्स्ट मैसेज प्राप्त हुआ था जिसमें इस बात का ज्रिक था कि अगर बिजली बिल अपडेट नहीं करवाया और बकाया बिजली बिल का भुगतान नहीं किया तो बिजली काट दी जाएगी.
जालसाज ने इंस्टॉल करवाया Mobile App
इस मामले की जांच कर रहे एक पुलिस अधिकारी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित शख्स को मैसेज पर विश्वास हुआ कि ये मैसेज महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड यानी MSEDCL की तरफ से आया है. मैसेज मिलने के बाद इस शख्स ने जिस नंबर से मैसेज आया उस नंबर पर कॉल मिलाया और सामने वाले व्यक्ति ने पीड़ित शख्स को मोबाइल में रिमोट एक्सेस ऐप इंस्टॉल करने के लिए कहा.
ऐप डाउनलोड करने के बाद हुआ ये
Mobile App को डाउनलोड करने के बाद जालसाज़ लोगों ने पीड़ित शख्स से Electricity Bill Payment करने के लिए कहा. शख्स को ऐसा प्रतीत हुआ है कि वाकई वह बिजली बिल का ही भुगतान करने जा रहा है और सोचते ही सोचते उन्होंने साइबर ठगों से मिले खतरनाक लिंक पर क्लिक कर दिया. फिर क्या था, देखते ही देखते महाराष्ट्र के नागपुर में रहने वाले इस शख्स के बैंक अकाउंट से 2.14 लाख रुपये किसी दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर हो गए.
इन धाराओं के तहत मामला दर्ज
आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि महाराष्ट्र में रहने वाले इस शख्स ने अपने साथ हुई इस घटना की पूरी जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने इस मामले को अलग-अलग धाराओं के तहत दर्ज कर लिया है. बता दें कि भारतीय दंड संहिता यानी IPC के तहत धोखाधड़ी और इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.